How To Block UPI ID: फोन चोरी होने पर कैसे बंद करे PhonePe, Paytm और GooglePay?

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

How To Block UPI ID: डिजिटल क्रांति के बाद भारत में यूपीआई उपभोक्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करना काफी आसान हो गया है। इससे कहीं भी और कभी भी आप तुरंत पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसमें आपको खुले पैसे रखने की जरूरत नहीं है।

यूपीआई के आने से सभी वर्गों को आसानी हुई है। जैसे कि सब्जीवाला, दूधवाला और बड़े बिजनेसमैन को भी। यूपीआई चलाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जो कि आज के दौर में सभी के पास उपलब्ध है। चुटकियों में बन जाने वाला यूपीआई आईडी (UPI ID) काफी काम का है।

यह आईडी आपके बैंक अकाउंट से सीधा जुड़ी होती है। लेकिन हमेशा मोबाइल खोने का डर बना रहता है। उसी से अगली परेशानी होती है कि कोई यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल करके फायदा ना उठा ले। क्योंकि यूपीआई आईडी के माध्यम से आपके फोन में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड आदि की जानकारी भी होती है।

तो इसीलिए आपको इस आर्टिकल के जरिए मैं ऐसी तकनीक बताने जा रहा हूं, जिसके माध्यम से आप अपना फोन खोने के बाद भी फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm), गूगल पे (Google Pay) आदि पर अपनी यूपीआई आईडी को बंद कर सकते हैं।

How To Block UPI ID: Paytm UPI ID को कैसे ब्लॉक करें?

How To Block UPI ID: Paytm UPI ID को कैसे ब्लॉक करें?

Paytm UPI ID Block: अगर आप अपना यूपीआई पेटीएम यूपीआई (Paytm UPI ID Block) बंद करवाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। पेटीएम बैंक हेल्पलाइन का नंबर नीचे दिया गया है

इसके बाद आपको लास्ट फोन ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा, जिससे यूपीआई आईडी लिंक थी। इसके बाद आपको लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइस सेलेक्ट करना होगा। इससे आप उन सभी फोन से लोग आउट हो जाएंगे, जिसमें आपकी यूपीआई आईडी है।

उसके बाद पेटीएम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, हेल्प ऑप्शन सेलेक्ट करें। थोड़ी देर स्क्रोल करने के बाद आपको रिपोर्ट और फ्रॉड (REPORT AND FRAUD) पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको आईडी ब्लॉक करने का कारण बताकर, UPI ID बंद करने की रिक्वेस्ट करनी होगी। इसके बाद अकाउंट वेरीफाई करने के लिए पेटीएम आपसे सारी जानकारी की पुष्टि करेगी और उसके बाद आपका अकाउंट बंद कर दिया जाए।

Paytm UPI ID Block करवाने के लिए आधिकारिक नंबर: 01204456456

How To Block UPI ID: PhonePe UPI ID को कैसे ब्लॉक या बंद करे?

How To Block UPI ID: Paytm UPI ID को कैसे ब्लॉक करें?

PhonePe UPI ID Block: अगर आप अपना PhonePe UPI ID बंद या ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो कुछ स्टेप में ब्लॉक हो जाएगा। अगर आपका फोन चोरी या गुम हो जाता है तो सबसे पहले आपको अपना यूपीआई आईडी (PhonePe UPI ID) ब्लॉक करवाना चाहिए।

अगर आप अपना PhonePe पर बनी यूपीआई आईडी को ब्लॉक कराना चाहते हैं तो, आपको नीचे दिए गए नंबरों पर कॉल करना होगा। इसके बाद जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई आईडी को जोड़ा गया है, उस नंबर पर कंप्लेंट दर्ज करवाएं।

इसके बाद आपको ओटीपी पूछने के बाद आपको सिम कार्ड और फोन चोरी हो जाने का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको कस्टमर केयर से बात करवाई जाएगी।

उसके बाद आपसे यूपीआई आईडी की कुछ जानकारी ली जाएगी जैसे की लास्ट ट्रांजैक्शन, ट्रांजैक्शन वैल्यू, ईमेल ऐड्रेस आदि और आखिरी में आपसे आपका फोन नंबर लिया जाएगा। यह सब जानकारी देने के बाद आपका नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

PhonePe Block करवाने के लिए आधिकारिक नंबर: 02268727374 या 08068727374 इन नंबरों पर कॉल कर कर अपनी यूपीआई आईडी (PhonePe UPI ID) को ब्लॉक करवा सकते हैं।

How To Block UPI ID: Google Pay UPI ID कैसे ब्लॉक करें?

How To Block UPI ID: Paytm UPI ID को कैसे ब्लॉक करें?

Google Pay UPI ID Block: अगर आपको गूगल पेपर बनी यूपीआई आईडी को ब्लॉक करना है तो, आपको सबसे पहले गूगल पे के कस्टमर केयर पर कॉल करना होगा। गूगल पे का हेल्पलाइन नंबर नीचे दिया गया है। कस्टमर केयर केयर पर बात करते हुए आपको अपने यूपीआई आईडी की जानकारी देनी होगी।

उसके बाद आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस (FIND MY DEVICE) पर किसी दूसरे के मोबाइल फोन में लॉगिन कर गूगल पे की सारी जानकारी देनी होगी। इसके बाद आपका गूगल यूपीआई आईडी (GOOGLE PAY UPI ID) अस्थाई तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

यह एंड्राइड यूजर के लिए तरीका था। अगर आप आईओएस (IOS) यूजर है तो आप फाइंड माय ऐप्स (FIND MY APPS) और दूसरे टूल की मदद से सारा डाटा डिलीट कर दें। इसके बाद आपका यूपीआई आईडी अपने आप ही ब्लॉक हो जाएगा।

GOOGLE PAY UPI ID ब्लॉक करवाने के लिए नंबर: 18004190157

More Read : Bigg Boss 17 Episode 52 Written Update: सना की वजह से मिला आधा राशन, टूटी मनारा मुनावर की दोस्ती

More Read : CID Dinesh Phadnis Passed Away: 57 साल की उम्र में CID के एक्टर की हुई मौत

More Read :Xiaomi 14 Ultra Features देखकर उड़ेंगे होश, इतनी कम कीमत पर इतने फीचर्स, फोन यही लेना अब तो!

More Read : Metro Ticket Through Whatsapp: Whatsapp के जरिए करे मेट्रो यात्रा, जानिए कैसे

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment