Bade Miyan Chhote Miyan Release Date: बॉलीवुड के खिलाड़ी नंबर वन कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और अपने स्टंट के लिए विख्यात टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chhote Miyan) इन दिनों काफी चर्चाओं में है. अक्षय कुमार ने एक फोटो को साझा करते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट (Bade Miyan Chhote Miyan Release Date) अपने शुभचिंतकों के साथ साझा की है.
इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में दर्शकों को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ से भरपूर एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा. इस फिल्म का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं. बड़े मियां छोटे मियां फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
बड़े मियां छोटे मियां फिल्म का टीजर बहुत ही जल्दी रिलीज किया जाएगा. अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट घोषित कर दी गई है.
Bade Miyan Chhote Miyan Release Date: कब होगी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ रिलीज?
Bade Miyan Chhote Miyan Release Date: फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की रिलीज डेट के बारे में अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि यह फिल्म 3 महीने बाद सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी. अक्षय कुमार ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि बड़े और छोटे के मिलने का समय आ गया है, बस 3 महीने बाकी है.
अक्षय कुमार ने जिस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है, उसमें टाइगर श्रॉफ भी उनके साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर में दोनों ने मैचिंग कलर शर्ट और मिलिट्री प्रिंट पेंट पहना हुआ है. यह फिल्म वासु भगनानी, जैकी भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर के तले बनाई जा रही है.
Bade Miyan Chhote Miyan Starcast: फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां की दमदार है स्टारकास्ट
Bade Miyan Chhote Miyan Starcast: फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के स्टार कास्ट की बात करें तो, इसमें मुख्य किरदार में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ है. उसके अलावा कई मशहूर अभिनेत्रियां और अभिनेता भी इस फिल्म में शामिल है.
इसमें मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, रोनित रॉय, जुगल हंसराज, आलिया फर्नीचरवाला भी शामिल है. इस फिल्म को वासु भगनानी, जैकी भगनानी, अली अब्बास, हिमांशु कृष्णा मेहरा, दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है.