Metro Ticket Through Whatsapp: अगर आपके शहर में मेट्रो है या आप किसी मेट्रो सिटी में घूमने जा रहे हैं तो, ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। क्योंकि अक्सर मेट्रो सिटी में मेट्रो की टिकट लेना किसी संघर्ष से कम नहीं।
टिकट खरीदने के लिए लंबी कतारों में खड़ा दिन पड़ता है, जिससे काफी वक्त खराब होता है। तो चलिए इस आर्टिकल से आपको मैं बताऊंगा कि कैसे Metro Ticket Through Whatsapp की जाती है। जिससे आप अपनी कीमती समय बचा सकते हैं।
कैसे करें Metro Ticket Through Whatsapp ?
Metro Ticket Through Whatsapp: अब धीरे धीरे मेट्रो का प्रसार पूरे देश में हो रहा है। अब मेट्रो आप दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, बंगाल, केरल आदि शहरों में ले सकते हैं। इन बड़े शहरों में अब मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने Whatsapp से टिकट बुक करने की सुविधा देनी शुरू कर दी है।
यह तरीका बेहद आसान है और इसे इसलिए बनाया गया है ताकि लोग आसानी से Whatsapp के माध्यम से टिकट बुक कर सकें। व्हाट्सएप द्वारा टिकट बुक करने पर आपको Whatsapp पर QR टिकट मिलेगा। जिसके माध्यम से आप आसानी से सफर कर पाएंगे।
आपका QR ही टिकट का काम करेगा। व्हाट्सएप से टिकट बुक करने के लिए आपको मेट्रो के ऑफिशल नंबर पर मैसेज करना होगा।
Whatsapp Ticket Booking की सुविधा का समय सुबह 6 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक है। वही एयरपोर्ट लाइन में यह समय सुबह 4 बजे से लेकर रात 11 बजे तक रहता है।
क्या है Whatsapp Number for Metro Ticket Booking?
जिस जिस शहर में Whatsapp के द्वारा टिकट बुक हो सकती है, उन सभी का Metro Rail Official WhatsApp Number नीचे दे दिया है। आप इन्ही Metro Rail Official WhatsApp Number से टिकट बुक कर सकते हैं।
Metro City Whatsapp Number for Ticket Booking
- Bengaluru +91 8105556677
- Mumbai +91 9670008889
- Delhi +91 9650855800
- Hyderabad +91 8341146488
- Chennai +91 8300086000
- Pune +91 8105556677
Official Whatsapp Number for Metro Ticket Booking
Metro Ticket Through Whatsapp: आप व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे टिकट बुक कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे विस्तार पूर्ण तरीके से दी गई है। इन तरीकों को फॉलो कर आप Book Metro Ticket Through Whatsapp कर सकते हैं।
- आपको पहले Metro Official WhatsApp Number सेव करना होगा।
- इसके बाद “Hi” या “Hello” का संदेश भेजना होगा।अपनी भाषा को सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद “BUY TICKET” के ऑप्शन पर क्लिक करे।फिर अपनी यात्रा का विवरण डाले।
- पहले जहां से आपको मेट्रो पकड़नी है और बाद में अपने गंतव्य स्थान का स्टेशन का नाम लिखे।
- इसके बाद अपने टिकट की पेमेंट करे। टिकट की पेमेंट आप UPI, Paytm, Google Pay और भी अन्य तरीकों से कर सकते हैं।
- उसके बाद आपको मेट्रो की तरफ से QR Ticket व्हाट्सएप पर ही प्राप्त होगा।
- इस तरह आपने व्हाट्सएप के जरिए टिकट बुक करली है। आप सफर के समय इसको स्कैन कर यात्रा कर सकतें है। यदि आपको उसमे कोई भी जानकारी चाहिए हो या कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
मैं ऐसा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Metro Ticket Through Whatsapp से कैसे की जाती है इसकी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो, आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो। अगर आप ऐसी खबरें पढ़ने के शौकीन है और आपको अपडेट रहना पसंद है तो, आप हमारा टेलीग्राम चैनल भी ज्वाइन कर सकते हैं।
Sam Bahadur Movie Review& Collection: जाने कितनी रही बॉक्स ऑफिस कमाई?
Online Railway Ticket Booking Rule: होगी कड़ी सजा अगर किसी और की टिकट करोगे बुक, जाने पूरी डिटेल्स