Manoj Sharma 12th Fail IPS: अपनी पत्नी श्रद्धा जोशी  ने अपने पति के कहने पर दिया “त्याग”, बीत गए 18-19 साल

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Manoj Sharma 12th Fail IPS: आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित फिल्म ’12th Fail‘ आने के बाद यह दोनों काफी समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएस मनोज और आईआरएस श्रद्धा जोशी की कहानी संघर्ष कर रहे युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है. दोनों के प्रेम को भी जनता द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. उन दोनों के एक दूसरे के प्रति भाव को भी दर्शक सलाम कर रही है.

यूपीएससी की तैयारी करने वालों का गढ़ माना जाता है दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर. मनोज और श्रद्धा की भी कहानी मुखर्जी नगर से ही शुरू होती है. यह दोनों यूपीएससी की तैयारी करने मुखर्जी नगर आते हैं. इन दोनों की कहानी यह बतलाती है कि अगर आपका साथी सही हो तो वह आपकी पढ़ाई और कैरियर में कभी भी बाधा का काम नहीं करता है बल्कि आपको आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है.

Manoj Sharma 12th Fail IPS

Manoj Sharma 12th Fail IPS
Manoj Sharma 12th Fail IPS

Manoj Sharma 12th Fail IPS: श्रद्धा जोशी और मनोज शर्मा के कई किस्से और कहानियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है. यह लेख भी आज एक ऐसे किस्से पर आधारित है जिसे मनोज और श्रद्धा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. एक चीज है जिसे मनोज के कहने पर श्रद्धा ने पिछले 18 19 वर्षों से छोड़ दिया है.

मनोज इंटरव्यू के दौरान बताते हैं कि “अगर आपको ईमानदारी को पकड़ना है तो, इसका एक ही तरीका है और वह है कि अपने खर्चे कम कर लो. लालच से ऊपर उठो, यही एक तरीका है. दूसरा तरीका यह है कि जो चीज ज्यादा पैसे खर्च करती हो, उसे छोड़ दो.

More Read: Bihar Golden Man: 4 मर्सिडीज गाड़ी कीमत जितना सोना पहनता है गोल्डन मैन, इतना सोना देख लोग हो जाते हैं भौचक्के, आप भी देखें!

आईपीएस मनोज शर्मा ने कहा कि “डायमंड और सोना से मुझे बहुत दिक्कत है, मुझे लगता है कि यह कलयुग के सिंबल है. आप जितना भी पैसा कमा लीजिए, उसके लिए कम ही पड़ता है. आप इसे पूरा नहीं कर सकते हैं.

डायमंड इतना महंगा आता है कि आप इतनी सैलरी में नहीं खरीद सकते हैं. उन्होंने श्रद्धा से कहा कि क्या ऐसा कर सकते हैं कि तुम डायमंड और सोना ना पहनो तो इसपर श्रद्धा ने इस हां कर दिया.

इसके बाद मनोज शर्मा ने बताया कि आज 18 से 19 साल हो गए हैं लेकिन श्रद्धा ने अभी तक डायमंड नहीं पहना है और सोना भी नहीं. आश्चर्य की बात यह है कि अभी तक हम किसी ज्वेलरी शॉप में भी नहीं गए हैं. बल्कि ज्वेलर्स दोस्त बुलाते हैं की कम से कम देखने के लिए तो आ जाओ, लेकिन जब खरीदना ही नहीं है तो जाए ही क्यों!

More Read: Bade Miyan Chhote Miyan Release Date: अक्षय-टाइगर की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ इस दिन होगी रिलीज 

More Read: Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News: सगाई की तारीख फिक्स?, जाने पूरी खबर

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment