CID Dinesh Phadnis Passed Away: सोनी टीवी पर आने वाला पॉपुलर शो “सीआईडी” में इंस्पेक्टर फेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले दिनेश फड़नीस का देहांत हो गया है।
दिनेश ने “सीआईडी” शो में फेड्रिक्स की का रोल निभाया था। काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पता चला है कि मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर की वजह से उनकी मृत्यु हुई है। 5 दिसंबर 2023 को उन्होंने 57 वर्ष की उम्र में दुनिया से अलविदा कह दिया। इस हादसे की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी शौक की लहर दौड़ पड़ी है।
जब उनकी खराब स्वास्थ्य को लेकर लोगों को पता चला था तब उनके फैंस और उनके सेलेब्स दोस्त काफी चिंतित थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि उन्हें पहले हार्ट अटैक की खबर आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सीआईडी में दया का किरदार निभाने वाले दयानंद शेट्टी ने बताया कि दिनेश को हार्ट अटैक नहीं आया था बल्कि उनका लिवर डैमेज हो गया था।
CID Dinesh Phadnis Passed Away: दो दिनों से वेंटिलेटर पर थे दिनेश
CID Dinesh Phadnis Passed Away: उनके दोस्त दयाशंकर शेट्टी उर्फ दया ने बताया कि दिनेश पत्नी पिछले दो दिन से अस्पताल में भर्ती थे। पिछले दो दिनों से उनकी हालत काफी नाजुक थी। वह वेंटिलेटर पर थे।
डॉक्टर ने भी कहा था कि उनके शरीर में कुछ सुधार नहीं हो रहा है। हालांकि डॉक्टरों ने काफी कोशिश की और उन्हें जल्द ठीक करने की भरपूर कोशिश की।
मीडिया से बात करते हुए दया ने बताया कि दिनेश काफी समय से दूसरी बीमारी का भी इलाज कर रहे थे और उसकी दवा की वजह से उनके लीवर पर भी इंपैक्ट पड़ा। इलाज करते समय मल्टीप्ल ऑर्गन फैलियर हुआ और उनकी मृत्यु हो गई।
इसीलिए दवाओं का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। उन्होंने कहा की एलोपैथिक दवाओं को लेने से पहले हमेशा डॉक्टर की सलाह जरूर ले। आज मैंने इसी कारण अपना दोस्त हमेशा के लिए को दिया है।
CID Dinesh Phadnis Passed Away: कई टीवी शोज और फिल्मों में काम कर चुके हैं दिनेश
CID Dinesh Phadnis Passed Away: दिनेश “सीआईडी” (CID SHOW) शो के कारण काफी मशहूर हुए थे। उन्हें फैंस द्वारा हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने तकरीबन 20 साल सीआईडी शो में फ्रेडरिक्स का किरदार निभाया था। उसके अलावा उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में भी अपना योगदान दिया था।
सीआईडी के अलावा उन्होंने सबसे लंबे समय से चले आ रहे कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में भी कैमियो रोल निभाया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्मों में आमिर खान की “सरफरोश” और ऋतिक की “सुपर 30” में भी काम किया था।
More Read: TVS Raider 125 Mileage बाइक हुई बाजार में लॉन्च, माइलेज इतना की होंडा,बजाज के छूटे पसीने
More Read: Metro Ticket Through Whatsapp: Whatsapp के जरिए करे मेट्रो यात्रा, जानिए कैसे
More Read: Bigg Boss 17 4th Dec Episode: 8 घर के सदस्य हुए नॉमिनेट! कौन जा सकता है बाहर
More Read: 4 OTT Must Watch Web Series List: जिसे देखकर आपके जीवन में जरूर परिवर्तन आएगा
More Read: 5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन