Pushpa 2 OTT Release: दक्षिण भारत के साथ-साथ पूरे भारत पर राज करने वाले अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. पुष्पा 2 के फिल्म मेकर्स ने हाल ही में इसका पहला पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लोगों ने जबरदस्त तरीके से उसको पसंद किया है. इस फिल्म का सीक्वल पुष्पा 2: द रूल इसी साल 2024 में रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दे यह है फिल्म स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. यह फिल्म सिनेमा घर से उतरने के बाद फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा. आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस फिल्म का ओटीटी स्ट्रीम राइट किस प्लेटफार्म को मिला है, इस बात का खुलासा कर दिया गया है. यह बात सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है कि किस प्लेटफार्म पर पुष्पा 2 रिलीज की जाएगी. आज इस लेख में आपको Pushpa 2 OTT Release के बारे में सारी जानकारी देंगे.
Pusha 2 OTT Release: इस प्लेटफार्म पर होगी पुष्पा 2 रिलीज
Pusha 2 OTT Release: साल 2024 की सबसे वांटेड फिल्म पुष्पा 2 का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म को पर्दे पर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य किरदार में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंधना नज़र आएंगी. इससे पहले रिलीज हुई पुष्पा पार्ट वन ने सिनेमा घरों में खूब तहलका मचाया है. पुष्पा वन में अल्लू अर्जुन के किरदार पुष्पा को बहुत पसंद किया गया था.
इस फिल्म के सिक्वल की घोषणा होने के बाद अल्लू अर्जुन के फैंस में काफ़ी उत्साह का माहौल हैं. दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. फिल्म के टीजर में दर्शकों को अपनी तरफ खीच लिया है. वही, पोस्टर्स ने फैंस को फिल्म का दीवाना बना दिया है. इसी बीच फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को एक नई खुशखबरी दे दी है.
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल को सिनेमा घरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म पुष्पा 2: द रूल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
नेटफ्लिक्स द्वारा 15 जनवरी को फैंस के साथ ये खुशखबरी अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से दी. इंस्टाग्राम पर तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्म पुष्पा के बारे जानकारी दी. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स में कई भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा. यह फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ आदि भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा.
Film Pushpa 2 Release Date
Film Pushpa 2 Release Date: फ़िल्म पुष्पा 2: द रूल को सुकुमार द्वारा निर्देशित किया गया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार सुपरस्टार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मांधना, फहद फाजिल जैसे शानदार अभिनेता है. इस फिल्म का प्रोडक्शन उत्तम शेट्टी मीडिया और मैत्री मूवी मेकर्स ने किया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी. मेकर्स द्वारा फैंस को भरोसा दिलाया गया है कि इस फिल्म में कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. इस फिल्म पहले फिल्म की तरह डायलॉग और एक्शन पर बारीकी से ध्यान दिया गया है.