Tata Curvv Launch Date In India: टाटा ने जल्द ही लॉन्च करेगी एसयूवी गाड़ी, कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Tata Curvv Launch Date In India: टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा कर्व इलेक्ट्रिक सुव लॉन्च करने जा रही है हालांकि इसकी लॉन्चिंग लॉन्च डेट का अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है।

गाड़ी एक्सपर्ट्स के अनुसार टाटा कर्व को 2024 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा कंपनी द्वारा अभी तक कोई अधिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक प्रीमियम एसयूवी गाड़ी होगी।

Tata Curvv Launch Date In India
Pic Credit: Carwale

जिसकी बनावट टाटा नेक्सन और टिगोर से होगी। इसकी कीमत भी इन गाड़ियों से अधिक होने की संभावना है। तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको Tata Curvv Features And Specification, Safety Features, Design, Rival और launch Date की जानकारी साझा करूंगा।

Tata Curvv Design

टाटा कर्व के डिजाइन की बात करें तो अभी तक कोई आधिकारिक तौर पर दर्शाया नहीं गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार कर्व टाटा कर्व को एक स्पोर्टी लुक दिया गया है।

Tata Curvv Launch Date In India
Pic Credit: Social Media

इस गाड़ी के इंटीरियर के बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि इंटीरियर काफी सुविधाओं से भरा होगा।

TATA Curvv Safety Features

टाटा कर्व एसयूवी में 6 एयरबैग लगाए जाएंगे। इसके अलावा सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा। ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर के साथ दिया जाएगा। इसके साथ साथ इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) का फीचर भी दिया जाएगा।

Tata Curvv Engine

Tata Curvv Launch Date In India
Pic Credit: Social Media

Tata Curvv Engine: टाटा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 1198 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो की इस कार को बेहतरीन बनाता है। इसके अलावा इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है।

इस एसयूवी में 1.2 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन दिया गया है। इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) भी जोड़े जाने की संभावना जताई जा रही है। टाटा कर्व एक्सयूवी गाड़ी को ईवी प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इसमें एक बड़ी बैट्री पैक लगाया जाएगा।

जिसे एक बार चार्ज करने पर 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज की अपेक्षा हो सकती है। इसमें शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग हो सकता है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को महज कुछ घंटे में पहुंचाने के लिए सक्षम बनाया जाएगा।

TATA Curvv Mileage Petrol

Tata Curvv Launch Date In India
Pic Credit: Social Media

टाटा कर्व एसयूवी के माइलेज की बात कर तो पेट्रोल वेरिएंट में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर शहर में है। वही हाईवे और राजमार्ग पर इसकी माइलेज 20.2 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह ARAI द्वारा प्रमाणित है।

किसी भी गाड़ी का माइलेज ड्राइविंग स्थितियों, मौसम ड्राइविंग शैली और सड़क यातायात जैसे कारकों पर निर्भर रहते हैं।

ConditionMileage (km/l)
City16.5
Highway20.5
Combined18.2

Tata Curvv Features: इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25 का डिजिटल डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा टच-सक्षम क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।

Tata Curvv Features And Specification

इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/ स्टॉप और हवादार सीटे भी देने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक ग्लास छत इसके फीचर्स को और भी बढ़ता है।

FeaturesSpecification
Engine Type1.2-litre Turbo GDi petrol
Power125 PS (92 kW)
Torque225 Nm
TransmissionManual
PriceRs.10.50 Lakh*

Tata Curvv Rival And Price

Tata Curvv Rival And Price: Tata Curvv का मुकाबला हुंडई की कोना इलेक्ट्रिक और एमजी ZS EV से हो सकती है। इसकी कीमत इन गाड़ियों से ज्यादा होने की संभावना है।

More Read: New Toyota Fortuner 2024 की तस्वीरे हुई लीक, लुक देख लोग हुए दीवाने!!

More Read: Kawasaki Eliminator 450 Launch Date आई सामने, बाइक की लुक और फीचर्स देख उड़े होश

More Read: Hero Splender X150 New Look को देख उड़ जाएंगे होश, इतने कम रुपए में बाइक होगी आपकी

More Read: Bajaj Chetak Urbane Scooter हुई लॉन्च, 113 km कि रेंज के साथ मात्र इतने रुपए में उपलब्ध

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment