Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Xiaomi का ये फ्लैगशिप फोन में जबरदस्त फीचर्स, 12GB के साथ 512 GB मैमोरी

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: आज इस लेख में आपको Xiaomi Civi 3 Launch Date in India के बारे में सारी जानकारी देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में 28 दिसंबर 2023 को लॉन्च होगा.

इस फोन में जबरदस्त कैमरा फीचर्स सेटअप के साथ पॉवरफुल बैटरी भी दिया है. तो चलिए, बिना समय गंवाए आपको Xiaomi Civi 3 Features And Specification के बारे में बताते हैं.

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Price

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India
Xiaomi Civi 3 Launch Date in India

Xiaomi Civi 3 Price In India: इस बेहतरीन स्मार्टफोन की कीमत भारतीय बाजार में रिपोर्ट के द्वारा ₹29,290 बताई जा रही है. यह दोनो स्मार्टफोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैटेगरी में आएगा. इस फोन में दो स्टोरेज वैरिएंट देखने को मिलेंगे, जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है.

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Display

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India
Xiaomi Civi 3 Display

Xiaomi Civi 3 Display: इस फोन की डिस्प्ले स्क्रीन में Corning Gorilla Glass v5 लगाया गया है. इस फोन का डिस्प्ले स्क्रीन साइज 6.55 इंच का है. इसका रेज़ोलुसन 1080 x 2400 पिक्सेल है.

रिफ्रेश रेट 120 Hz है, जिससे आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बेहतर होता है. यह स्मार्टफोन बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ दिया जाता है.

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Battery & Charger

Xiaomi Civi 3 Battery & Charger: इस स्मार्टफोन में 4500 mAh की बैटरी लगाई गई है. इसमें लिथियम पोलिमर की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगाई है. इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है.

67W का फास्ट चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल दी जाएगी.इस स्मार्टफोन को पूरा चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है.

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India: Camera

Xiaomi Civi 3 Launch Date in India
Xiaomi Civi 3 Camera

Xiaomi Civi 3 Camera: इस स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमे प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल के साथ वाइड एंगल का फीचर है. उसके अलावा, 8 मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ और तीसरा कैमरा मैक्रो कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें कई और भी फीचर्स हैं. जैसे पनोरमा, टाइम लैप्स, कंटीन्यूअस शूटिंग, हाई डायनामिक रेंज मोड शामिल हैं.

इसके फ्रंट कैमरा में भी ड्यूल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 32 MP + 32 MP का कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इससे आप 4k @ 30 fps तक की विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो.


Xiaomi Civi 3 Features And Specification

Features Specifications
Model NameXiaomi Civi 3
Display 6.55 Inch AMOLED Display 1080 x 2400px, 402 ppi, HDR10+
Ram12GB
Storage512GB
Chipset MediaTek Dimensity 8200
CPU Octa core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz
GPU Mali-G610 MC6
Launch Date December 28, 2023 (Unofficial)
Rear Camera 50MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Macro
Front Camera 32MP Wide Angle+32MP Ultra Wide Angle
Battery 4500 mAh
Charger 67W Fast Charger
Colours Coconut Ash, Mint Green, Adventure Gold Rose Purple
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Price ₹29,290 (Expected)
Xiaomi Civi 3 Features And Specification


More Read: Ola Electric IPO Details: भारत का पहला और इकलौता इलेक्टिक व्हीकल आईपीओ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment