OnePlus Ace 3 Specifications देखकर चौंक जाएंगे आप, 100W फास्ट चार्जर के साथ 12GB रैम का ये धांसू स्मार्टफोंन 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

OnePlus Ace 3 Specifications: OnePlus अपने स्मार्टफोन को लेकर हमेशा भारतीय बाजार में चर्चाओं में रहता है. कभी इसके फीचर्स तो कभी इसकी शानदार कैमेरा क्वालिटी उपभोगताओं का दिल जरूर ही जीत ही लेती है.

इस बार OnePlus ने नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 लॉन्च किया है. आज इस लेख में आपको OnePlus Ace 3 Release Date, OnePlus Ace 3 Specifications के बारे मे विस्तार से बताएंगे.

OnePlus Ace 3 Features And Specifications 

OnePlus Ace 3 Specifications: इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Octa Core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12GB रैम के साथ शानदार 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है. यह स्मार्टफोन Android v14 स्पोर्ट करेगा. यह स्मार्टफोन 3 रंगों में उपलब्ध है जैसे कूल ब्लू, गोल्ड, आयरन ग्रे कलर शमिल है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स नीचे विस्तार से बताएं गए हैं.

Category Specifications
Model NameOnePlus Ace 3
Operating System Android v14
Fingerprint Sensor Yes, On Screen
Display Size 6.78 inches, OLED Screen
Touch Sampling Rate 360Hz
Display Type Punch Hole
Rear Camera Triple Camera Setup
50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 16 MP
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
Processor Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510)
Ram 12 GB LPDDR5X
Internal Memory 256 GB
Network 5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
Bluetooth Yes, v5.3
Battery Capacity 5500 mAh
Fast Charger 100W Super VOOC
Reverse ChargingYes
WiFi Yes, Wi-Fi 7
Launch Date15 May 2024
Price₹30,499
OnePlus Ace 3 Features And Specifications

OnePlus Ace 3 Specifications: Display

OnePlus Ace 3 Specifications
OnePlus Ace 3 Display

OnePlus Ace 3 Display: इस स्मार्ट फोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है. इस फोन का रेजोल्यूशन 1264 x 2780 पिक्सल है. इसमें पिक्सेल डेंसिटी 450ppi की है. इस मोबाइल फोन का स्क्रीन डिस्प्ले Flexible AMOLED स्क्रीन के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स की मिलती है.

उसमें रिफ्रेश रेट 120HZ का है. रिफ्रेश रेट ज्यादा होने से आपके मल्टीमीडिया का एक्सपीरियंस काफी बेहतर होता है. यह स्मार्टफोन Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ दिया जाता है.

OnePlus Ace 3 Specifications: Battery & Charger

OnePlus Ace 3 Battery & Charger: OnePlus के इस नए स्मार्टफोन में 5500 mAH की पावरफुल बैटरी मिलती है. यह बैटरी लिथियम पॉलीमर की बैटरी है, जो कि नॉन रिमूवेबल है. इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है.

इसमें 100W का फास्ट चार्जर के साथ USB Type-C केबल दी जाती है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में 30 मिनट का समय लगता है. इस फोन में रिवर्स चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है.

OnePlus Ace 3 Specifications: Camera

OnePlus Ace 3 Camera Specifications
OnePlus Ace 3 Camera

OnePlus Ace 3 Camera: वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप आपको देखने को मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल के साथ आता है।

वही, इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ और तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सेल का मैक्रो सेंसर के साथ दिया जाता है। इसमें कई और बेहतरीन फीचर्स भी है. जैसे कि स्लो मोशन, ड्यूल विडियो रिकॉर्डिंग, कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, मैक्रो मोड, डिजिटल ज़ूम और फेस डिटेक्शन।

वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरे के साथ दिया जाता है। इसमें आप 2k @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं

OnePlus Ace 3 Release Date In India

OnePlus Ace 3 Release Date In India: इस स्मार्टफोन के लांच की आधिकारिक घोषणा अभी कंपनी द्वारा नहीं की गई है. लेकिन कुछ प्रमुख और प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार, यह बेहतरीन स्मार्टफोन 15 मई 2024 को भारतीय बाजार में लांच किया जा सकता है.

OnePlus Ace 3 Price in India

OnePlus Ace 3 Specifications
OnePlus Ace 3 Price in India

OnePlus Ace 3 Price in India: वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं. इस फोन के शुरुआती मॉडल की कीमत मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कीमत ₹30,499 रुपए हो सकती है.

इस लेख में आपको OnePlus Ace 3 Specifications के बारे में जानकारी दी गई है. अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो, आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment