Movie Thandel Teaser Release Date: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल का पहला टीजर आउट, लुक देखकर झूमे फैंस 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Movie Thandel Teaser Release Date: दक्षिण भारत के जाने-माने सुपरस्टार नागा चैतन्य की अपकमिंग “फिल्म थंडेल” का पहला ट्रेलर आउट हो चुका है। टीज़र आउट होते ही फिल्म थंडेल काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है। नागा के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म मेकर्स ने टीजर को आउट करके फैंस को बड़ा तोहफा दे दिया है। पहला टीजर जारी होते ही फैंस ने इस पर जमकर प्यार लुटाया है।

इस फिल्म में अभिनेता नागा चैतन्य को एक मछुआरे के रूप में पेश किया गया है। नागा चैतन्य के इस लुक में फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में नागा चैतन्य ने श्रीकाकुलाम स्लैंग सटीक इस्तेमाल किया है। इस लेख में आपको Movie Thandel Teaser Release Date के बारे मे विस्तार से बताते हैं.

Movie Thandel Teaser Release Date

Movie Thandel Teaser Release Date
Movie Thandel Teaser Release Date

Movie Thandel Teaser Release Date: कुछ ही दिनों पहले “फिल्म थंडेल” का टीजर रिलीज हुआ है। पहले टीजर में दिखाया गया है कि नागा चैतन्य भारत के जल क्षेत्र को पार करके पाकिस्तान की सरहद पर पहुंच जाते हैं। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया जाता है।

इसके बाद वह कराची जेल में बंद होते हैं लेकिन उनके आत्मविश्वास पर कोई कमी नहीं होती। पाकिस्तान के अधिकारी उनके सामने भारत के प्रति गलत बातें बोलते हैं, जिस पर वह पलटवार करते हुए कहते हैं कि पाकिस्तान तो भारत का एक छोटा सा टुकड़ा है।

फिल्म का टीजर काफी रोंगटे खड़े करने वाला है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट को जानने का काफी इच्छुक है।

More Read: Tiger 3 OTT Release Date: इस दिन रिलीज होगी भाई की  ‘टाइगर 3’, जाने कब और कहां आएगी फिल्म!

PostName
Director Chandoo Mondeti
Writer Kartheek Theeda
Cinematography Shamdat Sainudeen
Music Devi Sri Prasad
Producer Bunny Vasu
Production Geetha Arts
Additional Info Art Direction Srinagendra Tangala
Movie Thandel Teaser Release Date

Movie Thandel Teaser Release Date: साई पल्लवी होंगी नागा के ऑपोजिट

Movie Thandel Teaser Release Date
Movie Thandel Teaser Release Date

Movie Thandel Teaser Release Date: इस फिल्म में नागा चैतन्य के अलावा साई पल्लवी भी नजर आएंगी। साई पल्लवी इस फिल्म में मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी। फिल्म के निर्माता ने जबरदस्त निर्देशन का काम किया है।

फिल्म की पहली झलक से ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म नागा चैतन्य के मशहूर फिल्मों में से एक हो सकती है। बता दे यह फिल्म चंदू मुंडेती ने निर्देशित की है। इस फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं।

जिस तरीके से इसके टीजर को रिस्पांस मिला है। यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि यह फिल्म साल 2024 की टॉप फिल्मों में शामिल हो सकती है।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment