Rishabh Pant Mrinaank Singh: ऋषभ पंत को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाला क्रिकेटर गिरफ्तार, हॉन्ग कॉन्ग भागने की थी तैयारी

By Ashutosh Kumar Mishra

Rishabh Pant Mrinaank Singh: ऋषभ पंत को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले खिलाड़ी को पुलिस द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया गया है.

हॉन्ग कॉन्ग भागने की तैयारी में था ये खिलाड़ी. इस लेख में आपको विस्तार से ऋषभ पंत को ठगने वाले खिलाड़ी मृणांक सिंह के बारे में बताएंगे.

Rishabh Pant Mrinaank Singh: ऋषभ पंत को लगाया 1.63 करोड़ रुपए का चूना

Rishabh Pant Mrinaank Singh
Rishabh Pant Mrinaank Singh

Rishabh Pant Mrinaank Singh: Rishabh Pant के साथ हरियाणा के इस खिलाड़ी ने 1.63 करोड़ रुपए का घोटाला किया था. इस खिलाड़ी का नाम मृणाँक सिंह (Mrinank Singh) है, जिसने हरियाणा का अंडर 19 में प्रतिनिधित्व किया था.

मृणांक को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. इसने ऋषभ पंत से ही नहीं बल्कि कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है. यह आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी से खेलना का भी दावा करता था. 

मृणांक सिंह ने क्रिकेटर के रूप में ही नही, खुद को आईपीएस अफसर बनकर भी लोगों को ठगा है. नकली पहचान से इसने बड़े होटल जिसमें फाइव स्टार होटल शामिल है, उन्हें भी खूब लूटा है. भारतीय टीम के विकटकीपर बल्लेबाज पंत को साल 2020-21 में करीब 1.63 करोड़ रुपए की ठगी की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत को मृणांक ने लग्जरी घड़ियों को सस्ते में दिलवाने का लालच दिया था. इसको लेकर पंत के मैनेजर ने शिकायत भी दर्ज करवाई थी. इसमें अपने आप को बड़ा बिजनेस बताया था. उसने बताया कि वो लग्जरी घड़ियों और ज्वैलरी का बिजनेस करता है. इसे ये सस्ते दामों पर भारत में सप्लाई करता है.

 मृणांक सिंह से पुलिस से पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वो खुद को आईपीएल टीम का खिलाड़ी फाइव स्टार होटल में रहता था और बिना चुकाए फरार हो जाता था. इसने फाइव स्टार होटल में 5 लाख रुपए का भी घपला किया था. जब उससे बिल चुकाने का प्रयास किया गया तो उसने उन्हें गुमराह करने की भरपूर कोशिश की.

More Read: IND VS SA First Test Match: दूसरे दिन कहां चूके कप्तान रोहित, रवि शास्त्री ने खोल दी पोल

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment

Exit mobile version