Nupur Shikhare Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है. यह शादी 12 जनवरी को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी. इस शादी की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के बड़े कलाकार शामिल हुए थे. इस समय सोशल मीडिया पर इरा और नूपुर की शादी की तस्वीरें बहुत तेजी से वायरल हो रही है.
नूपुर और इरा की शादी क्रिश्चियन रीति रिवाज के अनुसार हुई है. इसमें सभी क्रिश्चियन रीति रिवाज को ध्यान में रखा गया था. इरा खान ने शादी में सफेद कलर का गाउन पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी. बेटी की शादी में आमिर खान ने भी जबरदस्त आउटफिट पहना था.
उनके आउटफिट की भी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है. लेकिन इसी बीच कई फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आमिर खान के दामाद की कितनी संपत्ति है? आज इस लेख के माध्यम से आपको उन्हीं सवालों (Nupur Shikhare Net Worth) का जवाब देने की कोशिश की जाएगी.
Nupur Shikhare Net Worth: कितनी है संपत्ति?
Nupur Shikhare Net Worth: आपको बता दें कि नूपुर शिखरे एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं. आमिर खान की बेटी इरा खान के पति नूपुर शिखरे के पास लगभग 8.2 करोड रुपए की प्रॉपर्टी है. यह खबर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताई जा रही है. प्रॉपर्टी के मामले में नूपुर अपने ससुर आमिर खान से काफी पीछे हैं.
हम मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान 1500 करोड रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक है. प्रॉपर्टी के मामले में देखें तो, निश्चित तौर पर नूपुर आमिर खान से काफी पीछे हैं. आपको बता दे कि मुंबई में नूपुर का, खुद का एक अपना फ्लैट है. नूपुर शिकरे फिटनेस ट्रेनर है. वह देश के बड़े सितारे को अब तक ट्रैंड कर चुके हैं. इस लिस्ट में उनके ससुर आमिर खान भी शामिल है.
Attribute | Details |
---|---|
Full Name | Nupur Shikhare |
Date of Birth | October 17, 1985 |
Birthplace | Pune, Maharashtra, India |
Profession | Fitness Trainer, Entrepreneur, Social Media Influencer |
Early Passion | Fitness Enthusiast At An Early Age |
Sports Background | National Tennis Player |
Career Transition | Moved to Mumbai to pursue filmmaking, And Later to Industry Of fitness |
Business Ventures | – Founded NPS Movement (fitness and healthy living platform) |
– Founded Fitnessim (martial arts training facility) in 2009 | |
– Founded Zuka by Nupur (fitness apparel brand) | |
Reality Show Appearances ” | – “Ultimate Beastmaster |
– “Aladdin – Experience the Magic” | |
Social Media Followers | Over 2 million followers on Instagram |
Celebrity Clients | Bollywood stars like Aamir Khan, Sushmita Sen And Many Others |
Nupur Shikhare & Ira Khan Love Story
Nupur Shikhare & Ira Khan Love Story: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूपुर और इरा खान की लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी. साल 2022 के नवंबर माह में दोनो ने सगाई कर ली थी. आमिर खान की बेटी इरा खान के पास भी करोड़ो में संपत्ति है. उनके पास 4.9 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई जा रही है.