Cooch Bihar Prakhar Chaturvedi: मचाया धमाल, फाइनल में जड़ दिए शानदार 404 रन, जानिए कौन है ये खिलाड़ी 

By Ashutosh Kumar Mishra

Cooch Bihar Prakhar Chaturvedi: कूच बिहार ट्रॉफी में कर्नाटक की तरफ से खेलने वाले प्रखर चतुर्वेदी ने शानदार 404 रन ठोकर इतिहास बना दिया है। आपको बता दे कि इस समय कोच बिहार ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा था। यह फाइनल कर्नाटक और मुंबई के बीच खेला जा रहा था, जिसमें प्रखर चतुर्वेदी (Prakhar Chaturvedi) ने शानदार 404 रन ठोक डालें।

उन्होंने अपने इस शानदार पारी में 46 चौकों के साथ तीन छक्के भी लगाएं। कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल में 400 रन बनाने वाले Prakhar Chaturvedi पहले खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने अपने कई अर्धशतक और शतक चौकों और छक्कों के साथ पूरे किए हैं।

कर्नाटक ने प्रखर चतुर्वेदी के बेहतरीन 400 रनों के पारी के मदद से 890 पर अपनी पारी को घोषित किया। इस पारी में कर्नाटक ने 8 विकेट गवाएं थे। कूच बिहार ट्रॉफी फाइनल मे कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी मुंबई की टीम ने 380 रन बनाए। इसमें राहुल द्रविड़ के बेटे समित भी खेल रहे हैं। उन्होंने दो विकेट झटके। वहीं, हार्दिक राज ने चार विकेट लिए।

इसके बाद कर्नाटक की टीम बल्‍लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. एक छोर पर प्रखर जमे रहे और दूसरे छोर पर बाकी के बल्‍लेबाजों ने उनका बखूबी साथ दिखा. उन्‍होंने  कार्तिक के साथ 109, हर्षिल के साथ 290 रन, कार्तिकेय के साथ 152, समित के साथ 41, ध्रुव के साथ 11, धीरज के साथ 13 , हार्दिक के साथ 86 रन, युवराज के साथ 15 और समर्थ के साथ अटूट 173 रन की पार्टनरशिप की. 

Cooch Bihar Prakhar Chaturvedi
Cooch Bihar Prakhar Chaturvedi Cricketer

More Read: Bihar Golden Man: 4 मर्सिडीज गाड़ी कीमत जितना सोना पहनता है गोल्डन मैन, इतना सोना देख लोग हो जाते हैं भौचक्के, आप भी देखें!

More Read: Emraan Hashmi In Don 3: क्या फिल्म डॉन 3 में नज़र आएंगे इमरान हाशमी, आया बड़ा संकेत!!

More Read: Manoj Sharma 12th Fail IPS: अपनी पत्नी श्रद्धा जोशी  ने अपने पति के कहने पर दिया “त्याग”, बीत गए 18-19 साल

इसके बाद कर्नाटक की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रखर आए। उन्होंने एक छोर से कर्नाटक को काफी अच्छी शुरुआत दी और क्रीज पर टिके रहे. वहीं, दूसरी तरफ उन्हें अपने खिलाड़ियों से भी काफी सहायता मिली. उन्होंने हर्षिल के साथ सबसे ज्यादा 290 रन की पार्टनरशिप की।

इसके अलावा, उन्होंने कार्तिकेय के साथ 152 रनों की, कार्तिक के साथ 109 की साझेदारी की. इसके बाद समित के साथ 41 रनों की, हार्दिक के साथ 86 रनों की और समर्थ के साथ अटूट 173 रनों की साझेदारी की। जिसकी मदद से कर्नाटक की टीम फाइनल में इतना बड़ा स्कोर करने में सफल रही।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment

Exit mobile version