Kangana Ranaut On Dating Rumours: भारत की मशहूर कलाकार कंगना रनौत अपने बयानों के चलते सोशल मीडिया और न्यूज़ की हेडलाइन बनी रहती हैं. भारत को बेहतरीन फिल्म दे चुकी कंगना रनौत ऐसी अभिनेत्री हैं, जो कि किसी के खिलाफ भी बोलने से डरती नहीं है. देश में हो रहे सभी मुद्दों पर बेखौफ होकर वह अपनी बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रखती हैं.
इन दिनों कंगना रनौत अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में है. आपको जानकारी के लिए बता दिया जाए कि इस समय कंगना रनौत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में वह एक आदमी के साथ नजर आ रही है.
तस्वीर को वायरल करते समय यह बताया जा रहा है कि तस्वीर में मौजूद शख्स कंगना रनौत का बॉयफ्रेंड है. इस फोटो को कंगना रनौत ने शेयर करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस खबर को जानना चाहते हैं तो लेख के अंत तक बन रहे.
Kangana Ranaut On Dating Rumours
Kangana Ranaut On Dating Rumours: कंगना रनौत ने वायरल तस्वीर की पोस्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ जानकारी को साझा किया है. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि इस मिस्ट्री मैन की जानकारी को लेकर मेरे पास कई मैसेज और फोन आ रहे हैं.
MORE READ: Emraan Hashmi In Don 3: क्या फिल्म डॉन 3 में नज़र आएंगे इमरान हाशमी, आया बड़ा संकेत!!
उन्होंने बताया कि वह कई बार सालोन के बाहर उनके साथ घूमती हैं.उन्होंने बताया कि मीडिया में कई तरह की कल्पनाएं की जा रही हैं. एक महिला और पुरुष सड़क पर चल सकते है. इसके पीछे कई कारण हों सकते हैं, केवल सेक्सुअल नही. उन्होंने बताया कि एक महिला और पुरुष भाई-बहन हो सकते हैं, दोस्त हो सकते हैं, या वह एक हेयर स्टाइलिश भी हो सकता है.
कई लोग इस तस्वीर को देखकर यह अनुमान लगा रहे थे कि यह कंगना रनौत के बॉयफ्रेंड हो सकते हैं. जिस पर कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से इस भ्रामक खबर को फैलने से पूरी तरह से रोक दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि तस्वीर में दिख रहे लड़का, लड़की बॉयफ्रेंड के अलावा भी कुछ और हो सकते हैं.
Kangana Ranaut Upcoming Movies
Kangana Ranaut Upcoming Movies: कंगना रनौत की साल 2024 में कई नई फिल्में सिनेमा घर में रिलीज हो सकती है. कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी पर होगी. कंगना रनौत ने इस फिल्म को बहुत मेहनत करके बनाया है. कंगना के फैंस भी इस फिल्म का बड़ी उत्साह के साथ इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सुमन, सुरेश तलपड़े जैसे कई बेहतरीन कलाकार शामिल है. कुछ ही दिनों पहले इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया था, जो कि लोगों को काफी पसंद आया था.