5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

5 Best Camera Smartphones Under 20k: आज मैं इस लेख के माध्यम से आपको पांच ऐसे बेहतरीन स्मार्टफोंस की जानकारी देने वाला हूं। जिसकी कैमरा क्वालिटी पर कोई शक नहीं है। यह सभी स्मार्टफोन ₹20,000 रुपए के आसपास आपको मिल जायेंगे।

इस लिस्ट मे आपको एक कैमरा 108MP का मिलने वाला है, जिसके कैमरे की कोई होड़ नही है। कैमरा क्वालिटी केस साथ इन सभी स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी भी दी गई है।

5 Best Camera Smartphones Under 20k

इस 5 Best Camera Smartphones Under 20k लिस्ट में कई मशहूर कंपनियों के नाम हैं। जैसे Samsung, OnePlus, Xiaomi, Realme और POCO

इन फोन की कैमरा क्वालिटी के साथ साथ फीचर्स भी बेहतरीन हैं। इन फोन में अच्छी बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए बिना किसी देरी के आपको इन स्मार्टफोन के नाम बताते हैं।

5 Best Camera Smartphones Under 20k: OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

 5 Best Camera Smartphones Under 20k OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
Pic Credit: Social Media

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G की कैमरा क्वालिटी बेहद शानदार है। इस स्मार्टफोन में 108MP के जबरदस्त कैमरा का प्रयोग किया गया है। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16MP का बेहतरीन कैमरा दिया गया है।

इस फोन में प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Snapdragon 695 प्रोसेसर लगाया है।इस स्मार्टफोन की डिसप्ले 6.72 इंच की दी गई है। इसमें IPS LCD डिस्प्ले लगाया गया है।

यह 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पॉवर की बैटरी का उपयोग किया गया है।

फीचर्सस्पेसिफिकेशन
Display 6.72″ IPS LCD
Camera 108MP + 2MP + 2MP
Selfie Camera16MP
Chipset Snapdragon 695
Price ₹19,753

5 Best Camera Smartphones Under 20k: Samsung Galaxy M34

 5 Best Camera Smartphones Under 20k Samsung Galaxy M34

इस लिस्ट में दूसरा नाम Galaxy M34 है। यह स्मार्टफोन सैमसंग कंपनी द्वारा बनाया गया है। इसमें सभी फीचर्स मौजूद हैं। इसमें कैमरा से लेकर बैटरी तक और प्रोसेसर से लेकर डिस्पले तक सब बेहतरीन है। इसमें आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Samsung Galaxy M34 में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट कैमरा 13MP का दिया गया है। Samsung Galaxy M34 के डिस्प्ले की बात करे तो इसमें Super AMOLED डिस्प्ले 6.5 इंच का दिया गया है।

इसका रिफ्रेश रेट 120 Hz का है। इस स्मार्टफोन की बैटरी काफ़ी अच्छी है। इसमें 6000 mAh की बैटरी इसको पूरा दिन चार्ज रखती है।

FEATURES SPECIFICATIONS
Display 6.5″ Super AMOLED
Camera 50MP + 8MP + 2MP
Selfie Camera13MP
Chipset Samsung Exynos 1280
Price ₹16,499
AvailableAmazon, Flipkart

5 Best Camera Smartphones Under 20k: Xiaomi Redmi Note 12

 5 Best Camera Smartphones Under 20k Xiaomi Redmi Note 12

तीसरा फोन है Xiaomi कंपनी का Redmi Note 12। इस स्मार्टफोन में 48MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें Super AMOLED डिस्प्ले लगाया है जो 6.64 इंच का है। इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120 Hz का है।

इस स्मार्टफोन में 5000 mAh पॉवर की बैटरी पैक लगाया है। यह लिथियम आयन की बैटरी है। यह फोन फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। Xiaomi Redmi Note 12 में प्रोसेसर Snapdragon 4 Gen 1 दिया गया है।

FEATURESSpecification
Display6.67″ Super AMOLED
Camera48MP + 8MP +2MP
Front Camera13MP
ProcessorSnapdragon 4 Gen 1
Price₹15,998

5 Best Camera Smartphones Under 20k: Realme 11

 5 Best Camera Smartphones Under 20k Realme 11
Pic Credit: Social Media

Realme कंपनी का Realme 11 अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए काफी चर्चा में है। इसमें 2 कैमरों का सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का है। वही दूसरा कैमरा 2MP का है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा सेंसर है।

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100 Plus का प्रोसेसर लगा हुआ है। इसके अलावा बैटरी की बात करे तो इसमें 5000 mAh पाॅवर की बैटरी लगाई हुई है। इसे चार्ज करने के लिए Super VOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

FEATURESSPECIFICATIONS
Display6.72″ IPS LCD
Camera108MP + 2MP
Front Camera16MP
ProcessorMediaTek Dimensity 6100 Plus
Price₹16,999

5 Best Camera Smartphones Under 20k: POCO X5 Pro

 5 Best Camera Smartphones Under 20k POCO X5 Pro

इस स्मार्टफोन की लिस्ट में आखिरी नाम POCO X5 Pro का है। इसमें 108MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। उसके साथ ही इसमें अच्छा बैटरी बैकअप भी देखने को मिलता है। इस फोन में लिथियम से बैंक बैटरी का उपयोग किया गया है।

इसमें 5000 mAh बैटरी लगाई गई है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का डिस्पले भी लगाया हुआ है। 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी सपोर्ट करता है।

FEATURESSPECIFICATIONS
Display6.67″ AMOLED
Camera108MP + 8MP + 2MP
Front Camera16MP
ProcessorSnapdragon 778G
Price₹18,499

More Read : IQOO 12 Lauch Date In India: बेहतरीन कैमरा फीचर्स के साथ स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इतनी कम कीमत में होगा आपका

Samsung Galaxy A05 Launch Date In India: सैमसंग ने किया अपना बजट फोन लॉन्च

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment