Yamaha MT-03 Price In India: यामाहा ने अपनी नई बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक भारतीय बाजार में 15 दिसंबर 2023 को लॉन्च की गई है. यामाहा ने आज के दिन अपनी दो नई स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया है.
जिसमें पहली बाइक Yamaha MT-03 और दूसरी R3 बाइक शामिल है. आइए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Yamaha MT-03 Price In India के बारे में जानकारी साझा करते हैं.
Yamaha MT-03 Price In India: On Road Price
Yamaha MT-03 की कीमत ₹4,59,900 रुपए है. यह एक्स शोरूम प्राइस है. इस बाइक की ऑन रोड कीमत ₹5,15,551 रुपए है. इसमें इंश्योरेंस का ₹17,359 रुपए और आरटीओ का ₹38,292 रुपए शामिल है। यह कीमत दिल्ली बजार के हिसाब से बताई गई है.
Yamaha MT-03 Price In India: Features
Yamaha MT03 में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा लॉ फ्यूल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म जैसे बेहतरीन फीचर्स भी है. इसके अलावा डे टाइम रनिंग लाइट्स भी इसमें दी गई है.
इस बाइक में व्हील की बात करें तो, दोनों तरफ एलॉय व्हील दिए गए हैं. इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील में ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. इस बाइक की कुल लंबाई 2090 mm है. चौड़ाई की बात करें तो वह 755 mm और 1070 mm ऊंचाई है. इस बाइक में स्प्लिट सीट दी गई है.
Features | Specifications |
---|---|
Ex-showroom Price | ₹4,59,900 (Delhi) |
On-road Price (Delhi) | ₹5,15,551 (Includes RTI: ₹38,292, Insurance: ₹17,359) |
Dimensions | Length: 2090 mm, Width: 755 mm, Height: 1070 mm, Seat Height: 780 mm |
Engine | 321 CC With Liquid-Cooled Parallel Twin |
Power Generation | 41.4 bhp @ 10750 rpm |
Torque Generation | 29.5 Nm @ 9000 rpm |
Transmission | 6-Speed Manual |
Brakes Details | Front: 298 mm Disc, Rear: 220 mm Disc, Dual-Channel ABS |
Features | Digital Instrument Console, Stand Alarm, Gear Indicator, Low Fuel Indicator, Clock, Daytime Running Lights And Many More Features |
Colors | Midnight Black, Midnight Cyan |
Yamaha MT-03 Price In India: Engine
Yamaha MT-03 Engine: इस बाइक में 321 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन मोटर इंजन दिया गया है. इसमें दो सिलेंडर लगाए गए हैं. यह इंजन 10,750 आरपीएम पर 41.4 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. इसके अलावा 9000 आरपीएम पर 29.5 एनएम की मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है
इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं, जिसके कारण यामाहा MT-03 की रफ्तार बहुत तेज़ होती है. लेकिन इस बाइक में क्विक शिफ्टर नही दिया गया है.
Yamaha MT-03 Price In India: Mileage
Yamaha MT-03 Mileage: हाईवे पर इस बाइक की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर है. शहर और ग्रामीण सड़कों पर इसकी माइलेज घटकर 18 किलोमीटर प्रति लीटर हो जाती है. यामाहा MT-03 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14 लीटर की है.
Yamaha MT-03 Price In India: Colour Variant
Yamaha MT-03 Colour Variant: यामाहा की नई बाइक में आपको सिंगल वेरिएंट के साथ दो कलर ऑप्शन मिलेंगे। इसमें आपको Midnight Cyan और Midnight Black कलर ऑप्शन मिलते हैं. इस बाइक में आपको डायमंड चेसिस दिया जाता है.
Yamaha MT-03 Price In India: Suspension & Brake Details
Yamaha MT-03 Suspension & Brake Details: इस बाइक में दोनों तरफ सस्पेंशन दिए गए हैं. आगे की तरफ टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिया गया है. पीछे की ओर स्विंगराम 125mm ट्रैवल सस्पेंशन है.
इसे ड्यूल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम है. जिसमें फ्रंट में 298mm और रियर में 220mm के ब्रेक साइज के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं.
Yamaha MT-03 Price In India: Safety Features
Yamaha MT-03 Safety Features: Yamaha MT-03 सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गियर इंडिकेटर, लो फ्यूल इंडिकेटर, स्टैंड अलार्म, डे टाइम रनिंग लाइट जैसे कई सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं.
Yamaha MT-03 Price In India: Rivals Details
Yamaha MT-03 Rivals Details: इस बाइक का भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की G 310 R और केटीएम की 390 ड्यूक के साथ मुकाबला हो सकता है.
Conclusion Of Article
इस आर्टिकल के माध्यम से Yamaha MT-03 Price In India के साथ On Road Price, Features, Engine, Mileage, Colour Variants, Suspension & Brake, Safety Features और Rivals Details के बारे में बताया गया है. अगर इस बाइक के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप Yamaha की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें और हमारा टेलीग्राम ग्रुप जरूर ज्वाइन करें.
More Read
New 5 Door Mahindra Thar 2024 उतरते ही मचाएगी धमाल, आई बड़ी खबर सामने
Nissan Ariya EV 2024 का मचेगा तहलका, जल्द होगी लॉन्च, 530 km रेंज और लल्लनटॉप फीचर्स
Kia Sonet Facelift 2024 Booking खुली, इतनी कीमत पर कर ले गाड़ी अपनी, सारी जानकारी