Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out: शाओमी कंपनी ने स्मार्टफोन के साथ साथ ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी कदम रख लिया है. Xiaomi ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को शोकेस किया है. यह प्रदर्शनी कंपनी ने चीनी बाजार में आयोजित की थी. शाओमी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी का नाम Xiaomi SU7 Max Features है.
यह गाडी इलेक्ट्रिक सेडान है. इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुकाबला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ला मॉडल 3 (Tesla Model 3) और BYD Seal जैसी गाड़ियों से है. इस गाडी की टॉप वेरिएंट की स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है. आज इस लेख में Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out के बारे में सारी खास चीजें आपको बताएंगे.
Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out Details
Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out Details: भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी का शोकेस किया है. यह इलेक्ट्रिक गाड़ी दो वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी. पहले वेरिएंट लिडार के साथ होगा और दूसरा बिना लिडार के पेश किया जाएगा. शाओमी की पहली गाड़ी इलेक्ट्रिक सेडान है.
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो पावरट्रेन के ऑप्शन मिलते हैं, AWD और RWD. इस इलैक्ट्रिक सेडान को तीन मॉडल/वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इन सब वेरिएंट की कीमत और फीचर्स में भी अंतर होगा. ये तीन वेरिएंट: SU7, SU7 Pro और SU7 Max बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध होगी.
Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out: Engine | इंजन
Xiaomi SU7 Max EV Car Engine Details: इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के RWD वैरिएंट रियर XL में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है. यह इंजन 295 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करता है. यह ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 663 बीएचपी पॉवर सप्लाई करता है.
AWD वैरिएंट में 295 बीएचपी की पॉवर जेनरेशन ड्राइवट्रेन फ्रंट XL पर करता है और रियर XL में 368 बीएचपी मोटर लगाई गई है.
Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out: Battery
Xiaomi SU7 Max EV Car Battery: इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में बैटरी पैक, BYD वाला लगाया है. यह एलएफपी (LFP) यूनिट होगी. वहीं, दूसरी तरफ बड़े बैटरी पैक वाले टॉप ट्रिम्स में CATL से NMC बैटरी का उपयोग हुआ है. इसका कुल वजन 1.980 किलो है.
भारी वजन होने की वजह से इसमें बैटरी लगाई गई है. इसके टॉप एंड ट्रिम का वजन तकरीबन 2200 किलो है. इसके टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 265 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ये भी पढ़ें
New Year Offer Ather Electric Scooter: कंपनी दे रही है 24 हजार रूपए तक के ऑफर, लिमिटिड समय के लिए