World Cup Final Pitch Report: आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया जाएगा। जब से पहला सेमीफाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला हुआ है। तब से पिच के मामले में सोशल मीडिया पर विवाद हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है की भारत ने आखिरी वक्त पर पिच बदल दी थी।हालांकि इस विवाद के बाद आईसीसी ने बयान देकर यह बात स्पष्ट की।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Final India vs Australia) के मुक़ाबले के लिए पिच रिपोर्ट सामने आई है। पिच रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो गया है कि मैच “काली” या “लाल” मिट्टी में से किस पर खेला जाएगा।
India vs Australia Final 2023 Pitch Report: लाल या काली किस पर होगा मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल (India vs Australia Final) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम सबसे ज्यादा क्षमता वाला स्टेडियम है। एक लाख से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल होने जा रहा है।
अब क्रिकेट फैंस को इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया किस पिच पर खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट को लेकर मीडिया से बात करते हुए गुजरात क्रिकेट संघ के पिच क्यूरेटर (Pitch Curator) ने बताया कि भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर चलाया जा रहा है।
इसका मतलब यह है कि मैच काली पिच पर होगा। India vs Australia Final 2023 Pitch Report की बात करें तो पिच स्लो रहेगी। मैच 300 स्कोर के आसपास रह सकता है।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 300 से अधिक रन करती है, तो चेस करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस पिच पर आर अश्विन को मौका मिल सकता है।
Must Read: Pakistan Announced New Captain: बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा
विश्व कप में होगा टॉस अहम
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। अगर काली पिच पर मैच खेला जाता है, तो पिच स्लो रह सकती है। ऐसे में दोनों टीम टॉप जीतना चाहेगी। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस पिच से ज्यादा मदद मिलेगी
।दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को पिच पर बैटिंग करने में कठिनाई हो सकती है। दोनों टीम पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना चाहेगी।
विश्व कप 2023 से ठीक बीस साल पहले 2003 विश्व कप में भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का फाइनल हुआ था। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर विश्व कप 2003 के विजेता बन गए थे।
- Must Read: Sahara Shree Subrata Roy Biography Hindi: निवेशकों का अटका पैसा, कैसे मिलेगा?
- Must Read: Swiggy Platform Fee: Swiggy हुआ महंगा, अब देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
- Must Read: SBI Clerk Notification 2023 Hindi: Check Post, Salary, Age, Qualification