Vivo Y28 5G Price In India: वीवो ने साल 2023 में कई बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, उनमें से एक है Vivo Y28 5G. यह एक 5G स्मार्टफोन है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है
जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा, इसमें पावरफुल बैटरी 6000 mAh की दी गई है. आपको इस लेख के माध्यम से Vivo Y28 5G Price In India के बारे में विस्तार जानकारी दी जाएगी.
Vivo Y28 5G Price In India: Features And Specifications
Vivo Y28 5G Specification: इस इस फोन Android V14 का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में Mediatek Dimensity 6080 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. यह फोन 5G को सपोर्ट करता है. इस फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी लगाई गई है. Vivo Y28 5G की सारी डिटेल्स नीचे विस्तारपूर्ण में तरीके से दी गई है.
Component | Specification |
---|---|
Model Name | Vivo Y28 5G |
Display | 6.9 Inch IPS LCD Display Resolution: 1080 x 2388 px |
Refresh Rate | 90Hz |
Brightness | 800 Nits |
Ram | 6 GB LPDDR5X |
Storage | 128 GB UFS 4.0 |
Chipset | MediaTek Dimensity 6080 |
GPU | Mali-G57 MC2 |
Rear Camera | Triple Camera Setup 64MP + 8MP + 2MP |
Front Camera | 16MP Wide Angle |
Battery | 6000 mAh |
Charger | 33W Fast Charger |
Colours | Black, Blue, Purple, White |
Connectivity | 5G Supported In India, 4G, 3G, 2G |
Weight | 193g |
Launch Date | March 21, 2024 (Expected) |
Fingerprint | Yes On Side |
Price | ₹15,499 (Expected) |
More Read: शुभमन गिल की बहन क्यों है चर्चा में? इस दिग्गज क्रिकेटर संग क्या है रिश्ता?
Vivo Y28 5G Price In India: Display
Vivo Y28 5G Display: इस फोन की डिस्प्ले स्क्रीन का साइज 6.9 इंच है. इसमें आईपीएस एलसीडी स्क्रीन का उपयोग किया गया है. इसके डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1080 x 2388 पिक्सल है.
इसमें पिक्सल डेंसिटी 395 ppi की है. इसमें पिक ब्राइटनेस 800 निट्स की है. इस फोन का रिफ्रेश रेट 90 Hz है. रिफ्रेश रेट ज्यादा होने से, आपका फोन में मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है.
Vivo Y28 5G Price In India: Battery & Charger
Vivo Y28 5G Battery & Charger: वीवो के इस स्मार्टफोन में, 6000 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी का उपयोग किया गया है. यह बैटरी लिथियम पॉलीमर की है. इस फोन में फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है.
इसमें 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जिसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी गई है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में तकरीबन 70 मिनट का समय लगता है. एक बार पूरा चार्ज हो जाने पर यह फोन तकरीबन 10 घंटे चलता है
Vivo Y28 5G Price In India: Camera
Vivo Y28 5G Camera: इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फीचर के साथ है. वही, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ अल्ट्रावाइड एंगल के साथ दिया गया है. तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा के साथ मिलता है.
इसमें और फीचर्स भी मौजूद है जैसे कि फेस डिटेक्शन, पैनोरमा, टाइम लेप्स और कंटीन्यूअस शूटिंग. इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए उसमें बेहतरीन कैमरा सेटअप है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Vivo Y28 5G Price In India: Launch Date
Vivo Y28 5G Launch Date in India: वीवो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन किस तारीख को लॉन्च होगा, इसकी अभी तक कंपनी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन भारतीय बाजार में 21 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है.
Vivo Y28 5G Price in India
Vivo Y28 5G Price in India: इसकी कीमत का खुलासा भी अभी कंपनी द्वारा नहीं किया गया है. लेकिन कुछ प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार, इस फोन की कीमत की शुरुआत ₹15,499 रुपए से हो सकती है.