Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India- वीवो का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। यह वीवो की X सीरीज का टॉप मॉडल है। यह फोन भारतीय बाजार में कब रिलीज होगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है।

हालांकि बहुत जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा किया जा सकता है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह फोन 20 जनवरी के बाद लांच हो सकता है। इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाती है। तो आइए, इस लेख के माध्यम से आपको Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India के बारे में बताते हैं।

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: Price

Vivo X100 Pro 5G
Pic Credit: Social Media

Vivo X100 Pro Price In India– वीवो का यह नया स्मार्टफोन जनवरी के चौथे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन चीनी बाजार में लॉन्च हो चुका है जिसकी कीमत चीनी मुद्रा में 4,999 युआन है. अगर इसे भारतीय मुद्रा में बदले तो, इसकी कीमत तकरीबन ₹57,200 रुपए होगी. भारतीय मार्केट में इसी कीमत के आसपास यह स्मार्टफोन मिल सकता है।

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: Display Details

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India
Pic Credit: Social Media

Vivo X100 Pro Display- इस नए स्मार्टफोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। इसमें AMOLED स्क्रीन लगाई गई है। इसकी डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सेल है। वहीं, 453 ppi की डिसप्ले डेंसिटी देखने को मिलती है।

इस स्मार्टफोन में 120 Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है। इससे आपका स्मार्टफोन काफी आसानी से चलता है और आपके मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाता है।

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: Battery Details

Vivo X100 Pro Battery & Charger- इस स्मार्टफोन में 5400 mAh की बैटरी लगाई गई है। यह बैटरी लिथियम पोलिमर की बनी हुई है। फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी इसमें दी गई है। इसमें 100W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

इसमें USB Type-C केबल दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पूरा चार्ज होने में 25 मिनट का कुल समय लगता है। एक बार पूरा चार्ज होने पर यह आराम से 10 घंटे चलता है।

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: Camera Quality

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India
Pic Credit: Social Media

Vivo X100 Pro Camera- वीवो के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता हैं। जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल है जोकि वाइड एंगल के साथ आता है। वहीं, दूसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल फीचर के साथ आता है। तीसरा कैमरा, 50 मेगापिक्सल के साथ मिलता है, जिसमे टेलीफ़ोटो कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स जैसे सुपर मून, HDR, कंटीन्यूअस शूटिंग, ऑटो फ़्लैश, डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है, जिसे वाइड एंगल सेल्फी कैमरे के साथ दिया जाता है। 

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: Features And Specification

Vivo X100 Pro 5G launch In india
Pic Credit: Social Media

Vivo X100 Pro Features And Specification– इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें 12GB की रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।  इस फोन में एंड्राइड संस्करण Android v14 दिया गया है। नीचे दिए गए टेबल में इस स्मार्टफोन की संपूर्ण जानकारी है।

FeaturesSpecification
Display 6.78 Inch AMOLED Display
Ram 12GB
Storage 256GB UFS 4.0
Chipset MediaTek Dimensity 9300 Processor
CPU Octa core (3.25 GHz, Single core, Cortex X4 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex X4 + 2 GHz, Quad core, Cortex A720)
GPU Immortalis-G720 MC12
Rear Camera 50MP Wide Angle+50MP Ultra Wide Angle+50MP Telephoto Camera
Front Camera 32MP Wide Angle
Custom UI Origin OS
Battery 5400 mAh
Charger 100W Flash Charger
Colours Black, Blue, White, Orange
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Brightness 2500 Nits
Fingerprint Yes On Screen
Price ₹57,999

More Read

POCO F6 Launch In India: बाजार में आते ही मचेगा तहलका, जाने फिचर्स और कीमत

Online Railway Ticket Booking Rule: होगी कड़ी सजा अगर किसी और की टिकट करोगे बुक, जाने पूरी डिटेल्स 

Best Smartphones Under ₹9999: शानदार फीचर्स के साथ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment