Vivo V30 Lite 5G Specifications,Price & Launch Date In India: 50MP का सेल्फी कैमरा और इतनी सी कीमत

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Vivo V30 Lite 5G Specifications: वीवो कंपनी नए साल के पहले महीने भारतीय बाजार में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. इस स्मार्टफोन का नाम Vivo V30 Lite 5G है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर लगाया है.

इसी के साथ बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन और पावरफुल बैटरी का भी इस्तेमाल किया गया है. आज इस लेख में आपको Vivo V30 Lite 5G Specifications के बारे में बताएंगे.

Vivo V30 Lite 5G Specification

Vivo V30 Lite 5G Specification: वीवो के इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 695 का 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा, इसमें 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है.

इसमें एंड्राइड v13 का सपोर्ट दिया गया है. कमाल की बात यह है कि इसमें 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ज्यादा विस्तार से नीचे जानकारी दी गई है.

ComponentSpecification
Model NameVivo V30 Lite 5G
Display 6.67 Inch AMOLED Display
Resolution: 1080 x 2400px
Refresh Rate120Hz
Brightness 1800 Nits
Ram 12 GB LPDDR4X
Storage 256 GB UFS 2.2
Chipset Qualcomm Snapdragon 695
CPU Octa core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 660 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 660)
GPU Adreno 619
Rear Camera Dual Camera Setup
64 MP + 8 MP
Front Camera 50 MP Wide Angle
Battery 4800 mAh
Charger 44W Fast Charger
Colours Black Forest, Rose Gold
Fingerprint Yes On Screen
Weight190g
Connectivity 5G Supported In India, 4G, 3G, 2G
SimDual
Launch Date June 5, 2024 (Expected)
Price ₹44,190 (Expected)
Vivo V30 Lite 5G Specification

More Read: Vivo X Fold 3 Specifications, Price & Launch Date in India: सैमसंग से लोहा लेने आ गया है Vivo का ये फोल्डेबल फ़ोन

More Read: Vivo Y28 5G Price in India: लॉन्च से पहले मचाया धमाल, 6000 mAh बैटरी वाला फोन

Vivo V30 Lite 5G Specification: Display

Vivo V30 Lite 5G Specification
Vivo V30 Lite 5G Specification | Courtesy: Social Media

Vivo V30 Lite 5G Display: इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.67 इंच का है. इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2400px है. यह फोन बेज़ेल लेस Curved डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें रिफ्रेश रेट 120 Hz का है, इससे आपका मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस बेहतर होता है.

Vivo V30 Lite 5G Specification: Battery & Charger

Vivo V30 Lite 5G Specification
Vivo V30 Lite 5G Specification | Courtesy: Social Media

Vivo V30 Lite 5G Battery & Charger: इस स्मार्टफोन में 4800 mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है. इसमें 44W का फास्ट चार्जर मिला है, जिसके साथ यूएसबी टाइप सी केबल मिलती है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है. इसमें रिवर्स चार्जिंग भी की भी सुविधा मिलती है.

Vivo V30 Lite 5G Specification: Camera Setup

Vivo V30 Lite 5G Specification
Vivo V30 Lite 5G Specification | Courtesy: Social Media

Vivo V30 Lite 5G Camera: इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का वाइड एंगल फीचर के साथ आता है. वही, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ दिया जाता है.

इसमें कई और फीचर्स भी हैं जैसे कि एचडीआर, कंटीन्यूअस शूटिंग, टाइमलेप्स और फेस डिटेक्शन आदि है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन कैमरा दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Vivo V30 Lite 5G Specification: Launch Date in India

Vivo V30 Lite 5G Launch Date in India: इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक कंपनी द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. टेक्नोलॉजी की मशहूर वेबसाइट के अनुसार, यह फोन भारतीय बाजार में 5 जून 2024 को लांच किया जाएगा

Vivo V30 Lite 5G Specification: Price in India

Vivo V30 Lite 5G Price in India: यह फोन भारतीय बाजार में दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसका शुरुआती मॉडल की कीमत ₹44,190 रुपए होगी. इस फोन को वीवो के ऑफिशल वेबसाइट से खरीद सकते हैं.

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment