Vivo S18 Features in India: 12GB रैम के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल के साथ

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Vivo S18 Features in India: वीवो का यह नया स्मार्टफोन काफी दिनों से भारतीय मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह वीवो कंपनी की S सीरीज का प्रीमियम फोन है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo S18 है। इसे हाल ही में, चीन के बाजार में लॉन्च किया गया है। अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में कब पेश किया जाएगा, इसका अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन अगले साल यानी 15 जनवरी 2024 को लांच किया जा सकता है। तो चलिए इस लेख के  माध्यम से, आपको Vivo S18 Features in India के फीचर्स, कैमरा, बैटरी आदि के बारे में जानकारी साझा करते हैं।

Vivo S18 Features in India: Price 

Vivo S18 Features in India
Pic Credit: Social Media

Vivo S18 Price In India- यह स्मार्टफोन कुछ ही दिनों पहले चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके पहले वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जाता है, जिसकी कीमत चीनी मुद्रा CNY2099 में है।

यह भारतीय रुपए में लगभग ₹24,600 रुपए है। इस स्मार्टफोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत भारतीय रुपए अनुसार ₹26,950 रुपए है।

Vivo S18 Features in India: Display

Vivo S18 Features in India
Pic Credit: Social Media

Vivo S18 Display- वीवो के इस नए स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसमें OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन के रेजोल्यूशन की बात करें तो, वह 1080 x 2400 पिक्सल है। इसमें 386 ppi की पिक्सल डेंसिटी मिलती है।

इसके अलावा, इसमें बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले मिलता है। रिफ्रेश रेट इस स्मार्टफोन में 120 Hz है। इसके कारण स्मार्टफोन में गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है।

Vivo S18 Features in India: Battery & Charger

POCO C65 Smartphone Features
Pic Credit: Social Media

Vivo S18 Battery & Charger- इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 5000 mAh बैटरी लगाई गई है। इसे पूरा चार्ज होने में तकरीबन 30 से 40 मिनट का समय लगता है। इसमें फास्ट चार्जिंग की भी सुविधा दी गई है

इसमें 100W का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है। इसमें यूएसबी टाइप सी केबल लगती है। एक बार फुल चार्ज होने पर आप इसे आराम से 10 घंटे चला सकते हैं।

Vivo S18 Features in India: Camera

Vivo S18 Features in India
Pic Credit: Social Media

Vivo S18 Camera- इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसमें आपको वाइड एंगल कैमरा मिलता है। दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का है, जो कि डेप्थ कैमरा है।

इसके अलावा इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी शामिल है। जैसे कि ऑटो फ्लैश, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन, एचडीआर और डिजिटल जूम।  वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए, इसमें फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का दिया गया है।

फ्रंट कैमरा भी वाइड एंगल के साथ आता है। फ्रंट कैमरे से आप बेहतरीन एचडी क्वालिटी की वीडियो और फोटो ले सकते हैं।

Vivo S18 Features in India: Specification

OnePlus 12 Launch Date in India
Pic Credit: Social Media

Vivo S18 Specification- इसमें बेहतरीन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है। इस फोन में 12GB रैम के साथ दो इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें पहला 256GB के साथ और दूसरा 512GB के साथ मिलता है।

यह स्मार्टफोन एंड्राइड संस्करण Android v14 को सपोर्ट करता है। नीचे दिए गए टेबल में इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स का विवरण दिया गया है।

ComponentSpecification
Model NameVivo S18
Display 6.81 Inch OLED Display
Ram 12GB
Storage 256GB, 512GB
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
CPU Octa core
GPU Adreno 720
Rear Camera 64MP Wide Angle+8MP Ultra Wide Angle+2MP Depth
Front Camera 32MP Wide Angle
Custom UI Funtouch OS
Battery 5000 mAh
Charger 100W Super Fast Charger
Colours Black, Blue, White, Purple
Connectivity 5G Supported In India,4G,3G,2G
Price ₹24,600 , ₹26,940

More Read

Itel P40 Plus Features In India: मात्र ₹7,499 में 7000 mAH की बैटरी और कई यूनिक फीचर्स भी

Vivo X100 Pro 5G Launch Date In India: वीवो का नया 5G स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ

BB 17 Weekend Ka Vaar Episode 62: खानजादी हुई घर से बेघर, सलमान ने लगाई मुनावर की क्लास

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment