Vivek Bindra News Update: मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी यानिका बिंद्रा द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोप में घिर चुके हैं. उनके खिलाफ नोएडा पुलिस जांच कर रही है. इसी बीच विवेक बिंद्रा की पहली शादी और तलाक को लेकर भी कई बड़े खुलासे सामने आए हैं.
विवेक बिंद्रा धीरे-धीरे विवादों में उलझते जा रहे हैं. मोटिवेशन देने वाले विवेक बिंद्रा असल जिंदगी में दुखी चल रहे हैं. इसी बीच विवेक बिंद्रा की पहली शादी को लेकर भी कई बातें सामने आ गई है. उनकी पहली पत्नी गीतिका बिंद्रा के साथ भी उनका विवाद रह चुका है. गीतिका बिंद्रा ने भी विवेक से अपनी जान को खतरा बताया था.
Vivek Bindra News Update: पहली पत्नी गीतिका ने भी लगाए थे गंभीर आरोप
फरीदाबाद में रहने वाले विवेक बिंद्रा पर अपनी पहली पत्नी पर मारपीट, दहेज़ की मांग और प्रताड़ित करने का आरोप लग चुका है.
इसके बाद गीतिका ने साल 2008 में फरीदाबाद की अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी. उन्होंने कोर्ट से मांग कि उन्हें दोनों बच्चों की कस्टडी और खर्चे की मांग की थी.
गीतिका बिंद्रा की तरफ से वकील ने कोर्ट में दलील रखते हुए विवेक बिंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि विवेक गीतिका पर हाथापाई करते हैं और दहेज की मांग भी करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच यह केस पांच साल तक चला. जिसके बाद गीतिका को अदालत ने 19 अक्टूबर 2023 को बच्चों की देख रही के लिए, विवेक बिंद्रा को 25 करोड़ रुपए देने को कहा.
पहली शादी से विवेक बिंद्रा के दो बच्चे हैं. उनका बड़ा बेटा 12 साल का है. वही, 9 साल की एक बेटी भी है. विवेक बिंद्रा के दोनों बच्चे अपनी मां गीतिका के साथ ही रहते हैं.
कई विवादों से नाता है विवेक बिंद्रा का
विवेक बिंद्रा हर समय किसी न किसी विवाद में उलझे रहते हैं. वह फरीदाबाद के एक सोसायटी में रहते हैं, जहां पर उन्होंने कई सालों से फ्लैट का मेंटेनेंस और बिजली का बिल भी नहीं भरा था. उनके ऊपर ₹4,00,000 बकाया भी था.
एक वाकया कोर्ट का है, जहां विवेक सुनवाई के दौरान मोबाइल चलाते हुए पकड़े गए थे. मार्च 2023 में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर विवेक का फोन जब्त कर लिया. हालांकि उन्हें कुछ देर बाद दे दिया गया.
साल 2022 में विवेक बिंद्रा ने सिख गुरु गोविंद सिंह जी के एनिमेटेड फोटो को अपनी वीडियो में दिखाया था. इसके बाद उन्होंने सभी से माफी मांगी और वीडियो से फोटो को हटाया.