Virat Kohli 50th ODI Century: विराट ने तोड़ा क्रिकेट सम्राट का रिकॉर्ड

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Virat Kohli 50th ODI Century: विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है। विराट ने सम्राट सचिन तेंदुलकर का वनडे में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आज भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND VS NZ) विश्व कप में यह रिकॉर्ड तोड़ा।

विराट कोहली शतकों के अर्धशतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने वनडे में 279वी पारी में ये कारनामा कर दिखाया है। सचिन को यह कीर्तिमान रचने में 452 पारी खेलनी पड़ी थी।

IND vs NZ Match: Virat Kohli 50th Century 

किंग कोहली ने महान रिकॉर्ड बना दिया है। विराट ने विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले में यह कीर्तिमान रचा है। कोहली ने शानदार 117 रन बनाएं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने जन्मदिन पर शतक लगाकर रिकॉर्ड की बराबरी की थी। 50वां शतक को पूरा करने में सचिन तेंदुलकर को 365 दिन का इंतजार करना पड़ा था वही विराट ने इसे केवल 10 दिन में ही पूरा कर दिया।

Virat Kohli 50th Century 
Social media

भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को 398 रन का टारगेट दिया है। कोहली 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली। टिम साऊदी ने उन्हें 44वे ओवर में पैवेलियन भेज दिया। पारी के दौरान उन्होंने नौ चौके और 2 छक्के भी लगाए। श्रेयस आयर के साथ काफ़ी अच्छी साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर 128 गेंदों में 163 रन बनाएं।

इस दौरान भी उन्होंने कई कीर्तिमान और स्थापित किए। वह वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन (711) बनाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।इस विश्व कप 2023 में उन्होंने शतकों की झड़ी लगा दी है।

विराट ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा। मास्टर ब्लास्टर ने 2003 के विश्व कप में 673 रन जड़े थे, जो विराट ने 711 रन बना कर तोड़ दिया है।

सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई

सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर विराट को बधाई देते हुए लिखा कि जब तुम टीम में नए नए आए थे, तो तब खिलाड़ियों ने तुम्हारे साथ मजाक किया था। तुम्हे मेरे पैर छुने को कहा था। उस दिन मैं खूब हंसा। लेकिन बहुत जल्दी तुमने मेरा दिल जीत लिया था। आज तुमने विराट पारी खेली है और इसके लिए तुम्हे बहुत बधाई।

More Read: Merry Christmas Movie Trailer: कैटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म का ट्रेलर आया सामने, सस्पेंस से भरी है फिल्म

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment