Viral Video: हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस आपने नहीं देखा होगा, गजब वायरल हो रहा है वीडियो, आप भी देखें

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Viral Video: भारत में शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में पूरे भारत में किसी न किसी जगह शादी जरूर हो रही है. ऐसे में सोशल मीडिया के दौर में डांस का वीडियो वायरल होना एक आम बात है. लेकिन इस तरह का अतरंगी डांसर शायद ही आपने कभी देखा होगा.

वायरल हो रही वीडियो में एक लड़का हरियाणवी गाने में भयंकर डांस कर रहा है. अगर आपने यह वीडियो नहीं देखी है, तो इस लेख में आपको उस डांसर और वीडियो के बारे में जानकारी देंगे.

Viral Video: “GYM Dance” Viral Video

इन दिनों शादी के सीजन में इस तरह के वीडियो काफी वायरल हो रहे हैं. हर शादी के सीजन में कुछ ऐसे डांसर, डांस फ्लोर पर कहर मचाने जरूर आते हैं. ऐसे ही एक वीडियो इस समय वायरल हो रही है. जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Gym Dance Viral Video
Gym Dance Viral Video

कोई कह रहा है कि इसे हमारी शादी में भी बुलवाओ. तो कोई कह रहा है कि डांस फ्लोर पर एक्सरसाइज कर रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि लोगों की नियत होनी चाहिए जिम तो बंदा कहीं भी कर सकता है. इस तरह के कमेंट आपको इस वीडियो क्लिप के नीचे मिल जाएंगे.

यह वायरल वीडियो 28 सेकंड है, जिसमे लोग नाचते हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग बिंदास तरीके से नाचते हुए दिया रहे हैं. इसी भीड़ में एक लड़का आता है जो की कोट पेंट में दिख रहा है. वह ऐसा डांस स्टेप करता है कि आसपास के लोग भी हैरान रह जाते हैं.

दरअसल, यह लड़का डांस के नाम पर एक्सरसाइज कर रहा था. उसका यह अंतरंगी डांस स्टेप देखकर सोशल मीडिया के यूजर्स हंस-हंसकर बेहाल हो गए.

इस मजेदार वीडियो को ट्विटर पर @desimojito ने पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा है कि जब आप शादी की वजह से जिम ना जा पाए. इस वीडियो को देखकर लोग खूब हंसी ठिठोले कर रही है. इस वीडियो क्लिप पर लगभग पांच लाख व्यूज हो चुके हैं और इसे धड़ाधड़ शेयर किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें

Xiaomi SU7 Max EV Car Look Out: स्मार्टफोन कंपनी ने बनाई इलेक्ट्रिक कार, लुक और स्पीड देख हो जाओगे भोचक्के!

IPL 2024 में पहली बार खेलेगा आदिवासी क्रिकेटर, करते हैं धुआंधार बल्लेबाजी धोनी हैं आदर्श

Dunki Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर राज करने के लिए तैयार है शाहरुख की “डंकी”

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment