Viral Singer Swati Mishra: साल 2024 में सभी को रामलाल के मंदिर स्थापना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल की 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इस दिन पूरे भारत में फिर से दिवाली से भी भव्य आयोजन होने वाला है.
22 जनवरी को सभी लोग अपनी क्षमता के अनुसार आयोजन करने में लगे हुए हैं. इस समय कई कलाकार श्री राम को अपनी भावना उनके प्रति प्रगट कर रहे हैं. कोई गा कर रहा है तो कोई नाच कर, तो कोई चित्र बना कर रहा है. ऐसे ही एक बिहार की गायिका है जिसकी तारीफ खुद पीएम मोदी ने की है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार से आने वाली एक गायिका जिनका नाम स्वाति मिश्रा है, उनके प्रसिद्ध एवं देश में लोकप्रिय भजन “राम आएंगे” को अपने ट्विटर हैंडल के साथ-साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर किया. इस गीत को दुनिया भर के लोग बेहद पसंद कर रहे हैं
इस भजन को गाने वाली स्वाति मिश्रा (Viral Singer Swati Mishra) का जमकर अभिवादन और तारीफ की जा रही है. पीएम मोदी ने इनका गाना शेयर करते हुए लोगों से इस भजन को सुनने की अपील भी की.
Viral Singer Swati Mishra: पीएम मोदी हुए भजन सुनकर हुए अभिभूत
Viral Singer Swati Mishra: आपको जानकारी के लिए बता दिया जाए कि पीएम नरेंद्र मोदी ने “राम आएंगे” के गायिका की जमकर तारीफ की है. उन्होंने इसका लिंक अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के अलावा ट्विटर हैंडल से भी अपने दुनिया भर के मिलियंस फॉलोवर्स के साथ शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “श्री राम लला के स्वागत में स्वाति मिश्रा जी का यह भक्ति से भरा भजन मंत्रमुग्ध करने वाला है.
पीएम की बातों से ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह भजन काफी पसंद आया है. हालांकि पिछले कई महीनो से यह गीत काफी वायरल भी है और इसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर अभी तक करोड़ों में व्यूज आ चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे पसंद किया है. यह गाना स्वती मिश्रा के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड किया गया है. आप वहां पर जाकर इसे सुन सकते हैं.
Viral Singer Swati Mishra Biography | सिंगर स्वाति मिश्रा बायोग्राफी
Viral Singer Swati Mishra Biography: पीएम नरेंद्र मोदी के भजन को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते ही स्वाति मिश्रा के बारे में काफी सर्च किया जाने लगा है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मिश्रा बिहार के रहने वाली है। वह बिहार में छपरा जिले की रहने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह काम के सिलसिले में फिलहाल मुंबई में रह रही हैं।
इससे पहले भी उन्होंने कई भजन और गीत गा चुकी है। उन्हें भजन “राम आएंगे” से काफी पापुलैरिटी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके इस भजन पर लाखों में रील बन चुकी है, जो की एक पापुलैरिटी के हिसाब से बड़ा मानक है। उनके इंस्टाग्राम पर भी फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
More Read: Movie Thandel Teaser Release Date: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल का पहला टीजर आउट, लुक देखकर झूमे फैंस
Biodata | Details |
---|---|
Name | Swati Mishra |
Date of Birth | Apr 10, 1991 |
Age | 33 Years |
Birth Place | Chhapra, Bihar |
Residence | Mumbai, India |
Profession | Singer |
Education | Graduated |
Horoscope | Aries |
Weight | 55 KG |
Religion | Hinduism |
Viral Singer Swati Mishra Instagram Account
Viral Singer Swati Mishra Instagram Account: वायरल यूटयूब सिंगर स्वाति मिश्रा के इंस्टाग्राम हैंडल पर तकरीबन फॉलोअर्स है। पीएम मोदी के shout-out के बाद उनके फॉलोअर्स में काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से स्वाति अपने भजन और गीत के शॉर्ट्स वीडियो अपने फैंस के साथ साझा करती है.
Viral Singer Swati Mishra New Song Raam Aaye Hai
Viral Singer Swati Mishra New Song Raam Aaye Hai: स्वाति मिश्रा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया गीत “राम आए हैं” को लांच किया है. उसे अब तक लाखों लोगों ने पसंद किया है, हजारों लोगों ने इस वीडियो पर लाइक किया है। इसके अलावा कई लोगों ने इस पर शॉर्ट्स वीडियो बनाना शुरू कर दिया है। यह गाना भी उनका पहला गाना “राम आएंगे” की तरह वायरल हो रहा है.