Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News: रश्मिका मांधना जोकि पूरे भारत की नेशनल क्रश बन चुकी है. वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर फिर से चर्चा का विषय बनी हुई है. उन्हें मशहूर एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna) के साथ जोड़ा जा रहा है.
इन दोनों के रिश्ते की चर्चा हमेशा से सोशल मीडिया पर वायरल होती रही है. एक बार फिर से इन दोनों के रिलेशनशिप की चर्चा सोशल मीडिया पर चल रही है. बताया जा रहा है कि यह दोनों (Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News) फरवरी महीने में सगाई कर सकते हैं.
Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News
Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement: न्यूज़ १८ तेलुगु के मुताबिक, यह बताया जा रहा है कि विजय और रशमिका जल्दी ही सगाई कर सकते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों फरवरी महीने की शुरुआती दिनों में सगाई कर सकते हैं और जल्द ही इसकी सूचना फैंस को भी देने वाले हैं.
इस समय सोशल मीडिया पर रश्मिका और विजय की सगाई की चर्चा सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं. अब उनकी सगाई की बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी वह दोनों खुद ही दे सकते हैं
रश्मिका मंदांना और विजय देवराकोंडा के लव स्टोरी की बात करें तो, यह दोनों पहली बार “गीता गोविंदम” फिल्म के सेट पर मिले थे. इसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. उसके बाद दोनों ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. दोनों ही बहुत चर्चित अभिनेता है. रश्मिका की हाल ही में फिल्म “एनिमल” ने बॉक्स ऑफिस में खूब कमाई की है.
More Read: Movie Thandel Teaser Release Date: नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल का पहला टीजर आउट, लुक देखकर झूमे फैंस
रश्मिका मंदांना और विजय देवरकोंडा ने अभी सगाई की चर्चा को लेकर कोई बयान नहीं दिया है. हालांकि उनके एक ट्विटर फैंस ने जरूर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा कि “आप हमारे नेशनल क्रश है. आप जैसी पत्नी मुझे मिले ऐसी मेरी उम्मीद है”. इस ट्विट पर रश्मिका मंदांना ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “मैं अब जब भी शादी का विचार करूंगी तो, मेरा पति भी ऐसा सोचने वाला हो”.
Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna Engagement News: ऑन स्क्रीन जोड़ी
Vijay Deverakonda And Rashmika Mandanna On Screen Jodi: विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदांना की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी लंबे समय से पसंद आ रही है. यह दोनों दक्षिण फिल्म के मशहूर अभिनेता है. दक्षिण भारत के अलावा इन्हें अब उत्तर भारत में भी लोग काफी पसंद करने लगे हैं.
उनकी फिल्में जैसे गीता गोविंदम और डियर कॉमरेड दर्शकों को काफी पसंद आई है. इन दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है, जिसके बाद से इनके अफेयर की चर्चा जो और जोरों शोरों से सोशल मीडिया पर चल रही है.