UPI Important Update: अब UPI ने नही कर पाओगे भुगतान, होगी UPI ID बंद!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

UPI IMPORTANT UPDATE: आज UPI से पैसा ट्रांसफर करना एक आसान और सुविधाजनक रास्ता होता है। बिना कैश के बेखौफ आप घूम सकते हैं। डिजिटल क्रांति के बाद हर किसी के पास UPI है। छोटी से छोटी रकम का आदान प्रदान भी इसी UPI से आसानी से हो जाता है।

इससे आप चाहे शॉपिंग करे या खाना मंगवाए, आपका पैसा सीधा आपके बैंक अकाउंट से दूसरे के बैंक खाते में पहुंच जाता है। कितनी भी दूर बैठे लोग को कुछ सेकंड में रुपए भेज सकते हैं। भारत में सभी लोगों के पास UPI ID है।

इसका इस्तेमाल करना एक दम सरल है। इसी कारण से इसको इतने कम समय में लोगो ने अपना लिया। ₹1 से लेकर ₹1 लाख कितनी भी राशि को बिना रुकावट भेज सकते हैं। भारत की अद्भुत क्रांति को दूसरे देश भी अपनाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भारत के लिए गौरव की बात है। UPI पेमेंट सिस्टम (UPI Payment System) 2016 में शुरू किया गया था। RBI (Reserve Bank of India) की निगरानी में NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा इसे शुरू किया गया। एनपीसीआई (NPCI) ने Money Transfer को एकदम सरल बना दिया।

अभी एक UPI Important Update आई है, जिसके कारण आप में ज्यादातर लोग UPI से ऑनलाइन पेमेंट नही कर पाएंगे। चलिए मै आपको इस लेख के माध्यम से UPI Important Update के बारे में विस्तार से बताता हूं।

UPI Important Update: बंद होने वाली हैं आपकी UPI ID

UPI Important Update
ZeeBusiness

NPCI द्वारा 7 नवंबर को UPI को लेकर एक नई गाइडलाइन जारी की। इस नई गाइडलाइन को जानना आपके लिए बहुत आवश्यक है, अगर आप UPI का इस्तेमाल करते हो।

एनपीसीआई की नई गाइडलाइन के मुताबिक अगर किसी भी यूपीआई यूजर (UPI User) ने पिछले एक साल में कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं की है, तो उनका UPI ID बंद कर दिया जाएगा। UPI ID का इस्तेमाल किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से मान्य होगा।

थर्ड पार्टी ऐप यानी Google Pay, PhonePe, BHIM, Paytm आदि से ट्रांजेक्शन (transaction) किया है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर अपने फाइनेंशियल या नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन, पिछले एक साल में नहीं की है तो आप UPI का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

Must Read: Cash Deposit New Rule : RBI ने की घोषणा, 30 हजार से ज्यादा पर अकाउंट होगा बंद

UPI Important Update: इस दिन से लागू होगी नई गाइडलाइन

UPI Important Update

एनपीसीआई द्वारा नई गाइडलाइन 1 जनवरी 2024 से लागू होंगी। गूगल पे, फ़ोन पे, पेटीएम आदि सबके लिए ये नियम लागू होंगे। अगर किसी भी व्यक्ति इन 31 दिसंबर 2023 तक, पिछले एक साल में कोई भी ट्रांजेक्शन नही किया है, तो उसका यूपीआई आईडी बंद कर दी जाएगी। इससे बचने के लिए आप ₹1 रुपया ही सही ट्रांसफर कर दें।

Must Read: Khichdi 2 Box Office Collection: पीएम मोदी की प्रतिक्रिया

UPI Important Update: गलत ट्रांजैक्शन पर लगेगी रोक

UPI Important Update

एनपीसीआई की इस नई गाइडलाइन की वजह से कई फ्रॉड/गलत ट्रांजेक्शन को रोकने में मदद मिलेगी। इससे कई यूपीआइ आईडी जो उपयोग में नहीं ली जा रही थी, उसका उपयोग शुरू हो जाएगा।

कुछ लोग अपना नंबर बदल लेते हैं परंतु नंबर पर रजिस्टर UPI ID बंद (Deactivate) करना भूल जाते हैं। उनके लिए यह गाइडलाइन निश्चित समय में अपने आप ही उस यूपीआई आईडी को Deactivate कर देगी।

मैं आशा करता हूं कि आपको यह लेख (UPI Important Update) पसंद आया होगा। इस तरह के आर्टिकल जो आपकी सोच को बढ़ाते हैं, पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर और भी लेख पढ़ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सगे संबंधियों के साथ जरूर शेयर करे।

Must Read: Baap Of Chart पर सेबी ने लगाया बैन,मांगे 17 करोड़ रुपए! वजह जानकर हैरान हो जाएंगे

OnePlus 12 Launch Date in India: इतनी कम कीमत पर धांसू फीचर्स, लेने से चूकना मत

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment