UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024 Details: उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग ने कांस्टेबल के लिए भर्ती की घोषणा कर दी है. विभाग ने 60,000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.
12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का बेहद शानदार अवसर है. आपको इस लेख के माध्यम से, UP POLICE CONSTABLE BHARTI 2024 Details भर्ती से जुड़ी सभी चीजों की जानकारी दी जाएगी.
UP Police Constable Bharti 2024 Details
UP Police Constable Bharti 2024 Details: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो गया है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कांस्टेबल के 60,244 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाल दिया है.
नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जा सकते हैं, जिसमें 60244 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला गया है. इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 24102 पद हैं. वही, ईडब्ल्यूएस के लिए 6024 पद और ओबीसी के लिए 16264 पद, एससी के लिए 12650 पद, एसटी के लिए 1204 पद आरक्षित किए गए हैं.
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन (UP Police Constable Bharti 2024 Online Registration) कर सकते हैं. इस पद के लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू होंगे. अंतिम तिथि इस भर्ती को भरने की 16 जनवरी है.
भरे हुए फॉर्म में अगर कोई त्रुटि हो तो, उसे 18 जनवरी तक संशोधित किया जा सकता है. इस भर्ती में आवेदन के लिए ₹400 शुल्क निर्धारित (UP Police Constable Bharti 2024 Fees) किए गए हैं
UP Police Constable Eligibility 2024
UP Police Constable Bharti 2024 Details: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता (UP Police Constable Eligibility 2024) दसवीं एवं 12वीं पास मांगा गया है. जिस भी अभ्यर्थी की उम्र 18 से 22 वर्ष के बीच है, वह इस फॉर्म को भर सकता है. आयु सीमा में एससी,एसटी, ओबीसी को आरक्षण के नियमानुसार छूट दी गई है.
UP Police Constable Exam Pattern 2024
UP Police Constable Bharti 2024 Details: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवारों की सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसमें अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय मिलेगा.
इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता, बुध्दिबल एवं तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी.
UP Police Constable PET PST 2024: शारीरिक मानक परीक्षण
UP Police Constable Bharti 2024 Details: लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक प्रशिक्षण होगा. जो भी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें शारीरिक मानक प्रशिक्षण में शामिल किया जाएगा. इसमें पुरुष उम्मीदवारों की हाइट 168 सेंटीमीटर होनी चाहिए.
एसटी वर्ग के लिए यह हाइट 160 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है. पुरुषों के सीने की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर और फूलने पर 84 सेंटीमीटर मांगी गई है. महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम हाइट 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. एसटी वर्ग की महिलाओं की हाइट 147 सेंटीमीटर मांगी गई है. वजन 40 किलो कम से कम होना चाहिए.
UP Police Constable Physical Test 2024: शारीरिक दक्षता
UP Police Constable Bharti 2024 Details: शारीरिक मानक परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता का परीक्षण होगा. इसमें पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं, महिलाओं को 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी.
इसमें सफल उम्मीदवारों का चयन इनके लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों से किया जाएगा. लिखित परीक्षा के आधार पर ही फाइनल मेरिट तैयार होगी
Akshay Kumar Next Movie: अक्षय कुमार के फिल्म की शूटिंग बीच में ही अटकी, हुए फैंस नाराज