TVS Raider 125 Mileage: टीवीएस राइडर भारतीय बाजार में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बना ली है। अपने शानदार लुक और माइलेज के कारण लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
इसका स्पोर्टी लुक लोगों को काफी पसंद आ रही है। बेहतरीन माइलेज के कारण, इसने भारतीय बाजार में बड़ी मोटरसाइकिल कंपनियां जैसे बजाज और होंडा को धूल चटा दी है।
TVS Raider 125 Mileage
TVS Raider की कीमत ₹1,30,000 रुपए ऑन रोड दिल्ली में है। यह टीवीएस कंपनी इंडिया के सेगमेंट की एंट्री लेवल वेरिएंट है। इसमें 125 सीसी, बीएस6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस गाड़ी की माइलेज लाजवाब है।
कंपनी का दावा है कि यह 1 लीटर में 70 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है। TVS Raider बाइक आपको 10 रंगों के विकल्प और चार अलग-अलग वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध होंगी। इस गाड़ी का कुल वजन 127 किलोग्राम है। इस शानदार बाइक के फ्यूल टैंक की बात कर तो, वह 10 लीटर की लगाई गई है।
FEATURES | SPECIFICATIONS |
---|---|
Engine | 124.8cc, Single-cylinder, Air-cooled, Three-valve |
Instrument Cluster | 5-inch Full Digital Display |
Fuel Tank | Capacity 10 liters |
Weight | 125-127 kg |
Mileage | Up to 70 km/litre |
Power Generation | 11.2 bhp @ 7,500 RPM |
Torque | 11.2 Nm @ 6,000 RPM |
Suspension (Front) | Telescopic Forks (30mm) |
Suspension (Rear) | Preload-adjustable Monoshock |
Brakes (Front) | Disc (240mm) or Drum |
Brakes (Rear) | Drum (130mm) or Disc (Optional) |
Transmission | 5-Speed Manual |
TVS Raider 125 Design
Tvs Raider 125 Design: इस गाड़ी का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इसमें एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट लगाई गई है। इसके अलावा बॉडी कलर हेडलाइट काउल, स्प्लिट-स्टाइल सैडल,एक इंजन काउल और एल्यूमीनियम ग्रैब रेल से इसका लुक काफ़ी बढ़ गया है।
TVS Raider 125 Features
TVS Raider 125 Features: इस मोटरसाइकिल के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। इसके अलावा स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, सर्विस इंडिकेटर, स्टैंड अलर्ट और टेकोमीटर का शानदार फीचर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी में इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिया है। इसी के साथ एसएमएस अलर्ट और ईमेल नोटिफिकेशन की सुविधा भी दी गई है। मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी का भी प्रबंध किया गया है।
TVS Raider 125 Specifications
TVS Raider 125 Specifications: इस बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक को लॉन्च करने के पीछे भारतीय बाजार में मौजूद पल्सर एनएस 125 और होंडा की एसपी 125 को कड़ी टक्कर देना है।
इसमें टीवीएस कंपनी काफी हद तक सफल होते भी दिख रही है। लोगों को यह मोटरसाइकिल काफी पसंद आ रही है, जिसके कारण इसका प्रदर्शन बाकी मोटरसाइकिल से कई गुना बेहतर है।
TVS Raider 125 Engine
TVS Raider 125 Engine में 124.88सीसी का इंजन लगाया गया है। यह इंजन सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व का लगाया गया है। टॉर्क जनरेशन की बात करे तो 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का टॉर्क और 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पॉवर को जनरेट करती है।
इसमें पांच स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph है। आप इस बाइक से 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार मात्रा 5.9 सेकंड में पकड़ सकते हैं।
TVS Raider 125 Suspension and Brakes
TVS Raider 125 Suspension and Brakes: इस मोटरसाइकिल में दो सस्पेंशन दिए गए हैं। पहले आगे की ओर जहां पर 30mm टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन दिया गया है। वही पीछे की ओर प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग के लिए इस मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। जिसमे आगे 240mm का डिस्क आगे की तरफ लगाया गया है और पीछे की ओर 130mm का ड्रम ब्रेक जोड़ा गया है।
TVS Raider 125 Rival
बजाज की पल्सर NS 125 और होंडा SP 100 से TVS Raider 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में हो सकता है।
More Read: 5 Best Camera Smartphones Under 20k: DSLR को सीधी टक्कर देते हैं ये कैमरा फोन
More Read: Maruti Suzuki Jimmy Thunder New Edition: Thar की कम होगी धार, 2 लाख की छूट जिम्मी थंडर पर
More Read: Kawasaki Eliminator 450 Launch Date आई सामने, बाइक की लुक और फीचर्स देख उड़े होश
More Read: New Toyota Fortuner 2024 की तस्वीरे हुई लीक, लुक देख लोग हुए दीवाने!!