The Railway Men Webseries Release Date: सच्ची घटना पर आधारित “द रेलवे मैन” वेब सीरीज जल्द ही आप सबके सामने आएगी. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) ने इसे प्रोड्यूस किया है.
यशराज और नेटफ्लिक्स दोनों मिलकर भारतीय कहानियों को दुनिया भर में दिखाने का एक प्रयास कर रहे हैं.”द रेलवे मैन” भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है. इस त्रासदी में हजारों लोगों की मृत्यु हुई थी. इस त्रासदी का जख्म अभी भी उन पीड़ितों में है.
यह वेब सीरीज उन लोगों पर आधारित है, जिन्होंने अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाई थीं. इस सीरीज में मुख्य किरदार के रूप में आर माधवन, बाबिल खान, के के मेनन, दिव्येंदु शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
The Railway Men Webseries Release Date: सच्ची घटना पर आधारित
द रेलवे मैन वेब सीरीज 4 एपिसोड में बनाई गई है. यह वेब सीरीज 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी के बारे में है. यह वेब सीरीज उन चार रेलवे कर्मचारी के बारे में हैं, जिन्होंने भोपाल शहर में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी।
Must Read: कौन हैं श्वेता शारदा, जिनकी देश भर में हो रही है चर्चा
यूनियन कार्बाइड कंपनी नामक कारखाने से जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण 15,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी. इस त्रासदी पर पहले भी कई फिल्म बन चुकी है. लेकिन इस वेब सीरीज के निर्माता का कहना है कि इस सीरीज से कई नई बातें खुलकर सामने आएंगी.
इसमें उन रेलवे कर्मचारियों की वीरता की कहानी है, जो अभी तक अज्ञात थे. उनकी कहानी राष्ट्रीय पटल पर लाने की कोशिश रहेगी।
The Railway Men Webseries Release Date: कब और कहां होगी रिलीज
“The Railway Men Webseries Release Date” 18 नवंबर है. “द रेलवे मैन” ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (OTT Platform Netflix) पर रिलीज होगी. इस वेब सीरीज को बेहतरीन बनाने में कई बड़े सितारे और कलाकार इस सीरीज से जुड़े हैं.
इसमें बाबिल खान, आर माधवन, केके मेनन जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।फोटो”द रेलवे मैन” को फिल्म समीक्षकों ने काफी अच्छे रिव्यूज दिए हैं. इन रिव्यूज को देखते हुए दर्शकों के बीच इस वेब सीरीज पर देखने का उत्साह बढ़ गया है.
यह यशराज फिल्म्स की पहली वेब सीरीज है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस तरह की वेब सीरीज यशराज की तरफ से आती रहेंगी.
Must Read: Leo OTT Release Date: कब और कहां रिलीज होगी थलपति विजय की “Leo”!!
The Railway Men Webseries Release Date: दमदार स्टारकास्ट वाली ‘द रेलवे मैन’
द रेल्वे मैन में मुख्य भूमिका में केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा, बाबिल खान और आर माधवन है. यह सभी अलग-अलग किरदारों को निभा रहे हैं. हर किरदार की अपनी कहानी है. फिर कैसे इन किरदारों की कहानी एक साथ जुड़ जाती है. कैसे यह कर्मचारी लोगों की मदद करते हैं उसे भलीभांति ढंग से दिखाया गया है.
सीरीज में काम कर रहे हैं, सारे कलाकारों को दर्शकों का प्यार हमेशा से मिलता रहा है. इन्हें कोई सा भी रोल दिया जाए, उसे यह बेहतरीन तरीके से उभार कर जनता के सामने पेश करते हैं और यही इनकी कला है. अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने में यह सभी कलाकार माहिर है।
इरफान खान के बेटे बाबिल खान को इस वेब सीरीज में लिया गया है। उनकी अभिनय की तारीफ दर्शकों के बीच हो रही है। दिव्येंदु शर्मा हमेशा से अपनी अदाकारी के दर्शकों में बीच जगह बना लेते हैं। चाहे वह किसी भी रोल में हो, अपना बेस्ट देते हैं।
The Railway Men Webseries Review
IMBD द्वारा इस वेब सीरीज को 10 में से 8.8 स्टार दिए गए हैं. इस वेब सीरीज में कल 4 एपिसोड है जिनमें भोपाल गैस त्रासदी की पूरी कहानी बयान की गई है. कई फिल्म समीक्षकों ने इस वेब सीरीज की खूब तारीफ की है.
Must Read: Vehem Song Elvish Yadav: एलविश यादव की वापसी, फैंस ने लुटाया प्यार