Shubhman Gill Sister Shahneel: टीम इंडिया के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कौन नही जानता? अपने खेल से विरोधी खेमे का मुंह बंद कर देने वाले शुभमन की बहन भी शाहनील भी कम चर्चित नही हैं.
Shubman Gills Sister Shahneel
Shubhman Gill Sister Shahneel: शाहनील गिल एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम में 3 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है. उनकी वीडियो और तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कई बार उन्हें स्टेडियम में देखा गया है. ज्यादातर मैचों में वो अपने भाई शुभमन गिल को चीयर करती हुई नजर आती है.
Shubman Gills Sister Shahneel: सोशल मीडिया पर लोगों ने गालियां दी
आईपीएल में आरसीबी के मैच हारने के बाद बाद उन्होंने कुछ लोगों ने खूब गालियां दी थी. इसका जिक्र उन्होंने खुद पोस्ट शेयर करते हुए किया था. लोग उन्हें गालियां इस वजह से से रहे थे क्योंकि उन्हें स्टेडियम में देखा गया था और वो मैच आरसीबी हार गई थी.
इस मामले पर महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया था. फिलहाल, शहनील इस समय किसी और कमेंट की वजह से चर्चे में हैं.
More Read: 5 Way To Earn Money Without Investment:5 सबसे बेहतरीन तरीके जिससे बिना निवेश के बने लखपति!!
पीयूष चावला को दी जन्मदिन की बधाई
शाहनील ने स्पिन बॉलर पीयूष चावला को जन्मदिन की बधाई देते हुए, पोस्ट में लिखा “हैप्पी बर्थडे भैया”. उनके यह बधाई वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.
लोग पीयूष और शाहनील के बीच बॉन्डिंग की काफ़ी बात भी कर रहे हैं. इसी पोस्ट पर पीयूष ने भी प्यारा से रिप्लाई किया है. इससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों की बीच कितना प्यारा रिश्ता है.
पीयूष का जन्मदिन 24 दिसंबर को था. उन्होंने 17 साल की उम्र में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. आईपीएल 2024 में भी वह शिरकत करते हुए भी नजर आएंगे.
कई क्रिकेटर्स को करती हैं फॉलो
शाहनील कई क्रिकेटर को इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं. वह रिंकू सिंह की पोस्ट पर कभी उन्हें कभी “स्मार्टी” तो कभी “हीरो” कहती हैं. लोग दोनों के बीच लव एंगल की तलाश कर रहे हैं. हालांकि यह सब बातें अफवाह हैं.
उन्होंने अपने भाई शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा कि वह मेरा केवल भाई ही नहीं बल्कि मेरा अच्छा दोस्त भी है. उन्होंने आगे कहा कि हम दोनों एक दूसरे से सारी बातें शेयर करते हैं.
उन्होंने कहा कि जब वो टीम के लिए बाहर जाना शुरू कर दिया, तो उनके लिए यह काफी कठिन समय होता था क्योंकि वह उनसे बातें शेयर नहीं कर पाती थी. इससे पता चलता है कि दोनों के बीच कितनी अच्छी बॉन्डिंग है.