Sheetal Universal IPO Details: होना है मालामाल तो रखिए नज़र शीतल यूनिवर्सल आईपीओ पर

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Sheetal Universal IPO Details: शेयर बाजार में निवेश करने वाले मशहूर और नई कंपनियों के IPO के बारे ने ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी शेयर बाजार के निवेशक हैं या निवेश के अच्छा IPO तलाश कर रहे हैं।

तो आपकी तालाश यही खत्म होती है। आज इस लेख में आपको Sheetal Universal IPO के बारे में जानकारी दी जाएगी। शीतल यूनिवर्सल का आईपीओ बाजार में कब आएगा इत्यादि।

Sheetal Universal IPO Details

Sheetal Universal IPO: इस कंपनी की शुरुआत 2015 में हुई थी। इस कंपनी का मुख्य काम एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोडक्ट को बनाना है। जैसे मूंगफली, मसाले आदि चीज इनके द्वारा बेची जाती है। इसके अलावा इन चीजों से बने प्रोडक्ट्स जैसे की बिस्कुट, केक, चॉकलेट, पीनट बटर जैसी चीज भी इस कंपनी द्वारा बनाई जाती है।

Sheetal Universal IPO Details
Pic Credit: Chittorgarh.com

इस कंपनी का आईपीओ शेयर बाजार में 4 दिसंबर 2023 को आएगा। इस आईपीओ को खरीदने की आखिरी तारीख 6 दिसंबर 2023 रहेगी। इसके बाद Sheetal Universal IPO की निवेश विंडो को बंद कर दिया जाएगा।किसी आईपीओ को खरीदने के लिए कंपनी द्वारा कुछ शर्ते रखी जाती हैं। जैसे कि इस आईपीओ में रखा गया है।

अगर आपको इस आईपीओ में निवेश करना है तो, आपको कम से कम 2000 शेयरों का लॉट खरीदना होगा।इसकी कीमत इसके शेयर मूल्य पर निर्भर करती है।

मीडिया रिपोर्ट्स और शेयर बाजार के जानकारों के अनुसार, इस आईपीओ की कीमत तकरीबन ₹70 प्रति शेयर हो सकती है। इसका मतलब आपको ₹1,40,000 रुपए तक निवेश करने होंगे।

आईपीओ के बाद यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) मार्केट में 11 दिसंबर को लिस्ट हो जाएगी। इसके बाद आप वहां से शेयर भी खरीद सकते हैं।

Parameter Details
Issue Type Fixed Price Issue
Issue Size Rs 23.80 crores
Fresh Issue 34 lakh shares
IPO Opening Date December 4, 2023
IPO Closing Date December 6, 2023
Allotment Date Expected on December 7, 2023
Listing Date Tentatively Scheduled for December 11, 2023
Listing Exchange NSE, BSE
IPO Price ₹70 per share
Minimum Lot Size 2000 shares
Minimum Investment (Retail) ₹140,000
Minimum Investment (HNI) 2 lots (4,000 shares) amounting to ₹280,000

More Read: UPI Important Update: अब UPI ने नही कर पाओगे भुगतान, होगी UPI ID बंद!

Sheetal Universal IPO Financial Report | शीतल यूनिवर्सल आईपीओ फाइनेंशियल रिपोर्ट

इस कंपनी के फाइनेंशियल रिपोर्ट की जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल में विस्तार रूप से मिल जाएगी। आप वहां से सारी जानकारी आसानी ले सकते हैं।

Year Revenue (₹ in Crores)Expense (₹ in Crores)Profit After Tax (PAT) (₹ in Crores)
2023₹131.66 ₹128.88₹1.99
2022₹39.84 ₹39.42₹0.28
2021₹38.84 ₹38.52₹0.25

Sheetal Universal IPO में निवेश कैसे करें?

Sheetal Universal IPO Details
Courtesy: Social Media

अगर आपको आईपीओ में निवेश करना है और आपको शेयर बाजार में निवेश करने की कोई भी जानकारी नहीं है। तो लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि शेयर बाजार में निवेश कैसे किया जाता है। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपके पास सबसे पहले डिमैट अकाउंट होना चाहिए।

यह अनिवार्य है। आप इसे बिना किसी शुल्क के खुलवा सकते हैं। आप इसे ऑनलाइन खुलवा सकते हैं। कई मशहूर कंपनियों जैसे zerodha, Upstox, Angel Broking, Groww जैसी ब्रोकर कंपनियां है जो आपका डिमैट अकाउंट फ्री में खोल देंगे।

डिमैट अकाउंट की एप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है। डिमैट अकाउंट बनने के बाद आप उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आप आईपीओ, शेयर बाजार और अन्य चीजों में भी आसानी से निवेश कर पायेंगे।

अगर आपको किसी भी प्रकार से समस्या आती है तो, आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं। हम आपकी समस्या का निराकरण करने की भरपूर कोशिश करेंगे।

मैं आशा करता हूं कि इस लेख के माध्यम से Sheetal Universal IPO के बारे में विस्तार से जानकारी मिल गई होगी। अगर कंपनी से जुड़ी और भी नई चीजों के बारे में हम अपडेट करते रहेंगे। इसलिए आप इस वेबसाइट पर रोजाना विजिट करते रहे।

नोट: शेयर बाजार में निवेश करना जोखिम का काम है। अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो, पहले किसी जानकार से इसके बारे में सलाह जरूर ले। इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल आप तक जानकारी पहुंचाना था। शेयर बाजार में सोच समझकर ही निवेश करें।

More Read: Bajaj Finance Share Price Today: बजाज फाइनेंस शेयर का बढ़ा प्राइस, निवेशकों की बल्ले बल्ले

More Read: Sahara Shree Subrata Roy Biography Hindi: निवेशकों का अटका पैसा, कैसे मिलेगा?

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment