टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी की माता जी को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी माता को घबराहट और चक्कर शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया. एक दिन पहले वो भारत के लिए विश्व कप जीतने की दुआ मांग रही थी.
Mohammad Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के माताजी अंजुम आरा को सुबह चक्कर आने की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मुकाबले की सुबह उन्हें दिक्कत हुई.
शमी का पूरा परिवार अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला देखने जाने वाला था लेकिन मां की तबीयत खराब होने के कारण वो स्टेडियम नहीं पहुंच पाए.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बड़े भाई हसीब और उनका परिवार ही स्टेडियम में मैच देखने जा पाया.
शमी की मां ने एक दिन पहले ही टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की दुआ मांगी थी. चक्कर और घबराहट की शिकायत आने के बाद उन्हें मुरादाबाद के सुपरटेक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में ले जाया गया. डॉक्टर का कहना है की कोई गंभीर समस्या नहीं है. उन्हें जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
मीडिया से बात करते हुए शमी की मां अंजुम आरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल के लिए अपने बेटे को शुभकामनाएं दी और कहा कि भगवान शमी को सफल बनाएं. उनके आशीर्वाद का वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया।
Must Read: The Railway Men Webseries Release Date: सच्ची घटना “द रेलवे मैन” पर आधारित
उन्होंने वीडियो में कहा कि वह देश का गौरव बढ़ा रहे हैं. भगवान उन्हें सफल बनाएं ताकि विश्व कप का खिताब घर ला सके. विश्व कप 2023 में शमी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. पहले चार लीग मुकाबलों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.
लेकिन उसके बाद उन्होंने 6 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. उन्होंने अब तक इस विश्व कप में 3 बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट झटके है.
मुंबई में खेले गए पहले सेमीफाइनल में शमी ने जबरदस्त फॉर्म दिखाया। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 महत्वपूर्ण विकेट झटके. जिससे भारत ने न्यूजीलैंड को हरा कर विश्व कप फाइनल में जगह बना ली.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल (India vs Australia Final Match) खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (Player Of The Tournament) चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने पांचवा विश्व कप अपने नाम किया है।
Must Read: वर्ल्ड कप 2023 से पहले कपिल देव क्यों हुए नाराज़, कहा “उन्होंने नही बुलाया, मैं नहीं गया”!!