Shahrukh Khan Dunki Movie Review: शाहरुख खान की “फिल्म डंकी” इस गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. यह शाहरुख की तीसरी फिल्म है. “फिल्म डंकी” राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित की गई है.
इस फ़िल्म में शाहरुख के अलावा कई बेहतरीन कलाकार हैं. इस फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विकी कौशल की शानदार एक्टिंग आपको इस फिल्म डंकी में देखने को मिलेगी.
Shahrukh Khan Dunki Movie Review: शाहरुख की इस साल की आख़िरी फिल्म
Shahrukh Khan Dunki Movie Review: फिल्म डंकी सिनेमा घरों में गुरुवार को रिलीज हुई है. यह फिल्म शाहरुख खान की इस साल तीसरी और आखिरी फिल्म है. इससे पहले शाहरुख की फिल्म “पठान” और “जवान” सिनेमाघरों में अपना धमाल मचा चुकी है.
भारत में फिल्म का पहला शो मुंबई में हुआ. फिल्म डंकी का पहला शो सुबह 5:55 बजे सिंगल-स्क्रीन थिएटर, गेटी गैलेक्सी में हुआ. फर्स्ट शो हाउसफुल था. शाहरुख खान के फैंस ने थिएटर के अंदर और बाहर खूब जश्न मनाया.
Shahrukh Khan Dunki Movie Review: भावनाओं में करेगी सराबोर
Shahrukh Khan Dunki Movie Review: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डंकी फिल्म को अच्छी फिल्म में गिना जा रहा है। इसमें भावनाओं का रोलरकोस्टर है। यह फिल्म आपको रुलाएगी भी तो कभी हंसाएगी भी. फिल्म के कुछ सीन आपको गंभीर सोच में भी डाल देगी.
फिल्मों में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू भी है. उनके साथ तापसी की केमिस्ट्री जम रही है.विकी कौशल ने फिल्म में काफी बेहतरीन एक्टिंग की है. इसी के साथ विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने शानदार काम किया है. बोमन ईरानी की एक्टिंग देखने लायक है
फिल्म डंकी में प्रीतम ने संगीत दिया है. इसमें से कुछ गाने जनता को काफी पसंद आ रहे हैं. शाहरुख के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित थे. अगर आप शाहरुख के फैन हैं तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए. इस फिल्म में अच्छी एक्टिंग और निर्देशन किया गया है.
Shahrukh Khan Dunki Movie Review: फिल्म डंकी की कहानी
यह फिल्म दोस्ती के ऊपर है. यह ऐसे दोस्तों की कहानी है जो विदेश जाने का सपना देखते हैं. विदेश जाने के तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. सपने को पूरा करने के लिए इस कहानी में आपको काफी हंसी, रोना और भावनाओं का उतार चढ़ा भी होगा. शाहरुख के अलावा बोमन ईरानी, तापसी पन्नू की एक्टिंग को जनता ने काफ़ी पसंद किया है.
फिल्म 2 घंटे 40 मिनट की है. सेंसर बोर्ड से फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है. ऐसा फिल्म को बनाने का बजट 100 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है. यह कीमत मीडिया रिपोर्ट्स के द्वारा बताई गई है. दुबई में आयोजित स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म को स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला था
ये भी पढ़ें
Viral Video: हरियाणवी गाने पर ऐसा डांस आपने नहीं देखा होगा, गजब वायरल हो रहा है वीडियो, आप भी देखें