Seema Haider Income: सीमा हैदर कर रहीं है जमकर कमाई, यूट्यूब पर मिलियन फॉलोअर्स से झूम उठा परिवार

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Seema Haider Income: सीमा हैदर और सचिन के बीच लव स्टोरी की कहानी को अपने जरुर सुना होगा. सीमा हैदर वहीं है जो पाकिस्तान से भारत आई थी. सीमा हैदर अब भारत में रहकर लाखों रुपए महीने में कमा रही है.

हर दूसरे-तीसरे दिन सीमा हैदर चर्चा में बनी रहती है. हर मुद्दे पर मीडिया का माइक सीमा के घर उनकी राय लेने पहुंच जाता है. आज इस लेख में आपको Seema Haider Income के बारे मे विस्तार से जानकारी देंगे.

Seema Haider Income: कौन है सीमा हैदर ?

Seema Haider Income: सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने आशिक़ सचिन से मिलने आई थी. दोनों को एक दूसरे से गेम खेलते हुए प्यार हो गया था. वह चार बच्चों के साथ भारत आई थी.

सीमा हैदर ने अपना नाम अब सीमा मीणा कर लिया है. उसने भारतीय लड़के सचिन हैदर से शादी भी कर ली है. जबसे सीमा और सचिन का नाम मीडिया में उछला है तबसे दोनो काफ़ी पैसा कमा रहे हैं.

सीमा हैदर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो बनाकर डालती है. जिसमें वह अपने दिनचर्या को दिखाती हैं. वीडियो में कभी वह अकेली नजर आती है, तो कभी अपने पति सचिन के साथ वीडियो डालती हैं.

More Read: Alia Bhatt Daughter Video: क्रिसमस के मौके पर रणबीर आलिया ने बेटी की तस्वीर की साझा, लोगों को राज कपूर याद आएं

Seema Haider Income: एक महीने मे कितना कमाती हैं सीमा हैदर?

Seema Haider Income
Seema Haider Income

सीमा हैदर ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक मिलियन सब्सक्राइबर को पूरा कर लिया है. इसकी जानकारी दोनों ने वीडियो जारी करके सोशल मीडिया के सहारे दर्शकों के सामने रखी.

इतनी ज्यादा सब्सक्राइबर होने के कारण उनकी आमदनी में भी वृद्धि हुई है.

एक मिलियन सब्सक्राइबर होने के कारण वह स्पॉन्सरशिप और गूगल एडसेंस से काफी अच्छा रुपए कमा रहे हैं. इस मोमेंट को दोनों पति पत्नी ने धूम धाम से मनाया. इस पल को यादगार बनाने के लिए उन्होंने केक भी काटा.

सीमा हैदर ने हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अपने यूट्यूब से हुई कमाई का भी ब्योरा दिया है. इससे होने वाली कमाई को उन्होंने खुलकर बताया है.

उन्होंने बताया कि यूट्यूब से पहली कमाई से उन्हें बहुत खुशी हुई थी. उन्होंने यूट्यूब से पहली कमाई बताते हुए कहा कि 45 हजार रुपए आने से उन्हें खूब खुशी मिली थी.

More Read

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में लड़की का अनोखा फोटोशूट, गज़ब तरीके से हो रहा है विडियो वायरल 

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment