SBI Clerk Notification 2023 Hindi: Check Post, Salary, Age, Qualification

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

SBI Clerk Notification 2023 Hindi:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) द्वारा SBI Clerk Notification 2023 Hindi जारी कर दिया गया है। देश की सबसे बड़ी बैंक ने जूनियर एसोसिएट (Junior Associate) की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

SBI Clerk Notification Vacancy 8283 पदों पर निकली है। SBI Clerk Notification 2023 Hindi: देश की पब्लिक सेक्टर (Public Sector) की सबसे बड़ी बैंक द्वारा जूनियर एसोसिएट के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

इसमें 8283 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अनारक्षित पदों पर 3515 वेकेंसी है। 1284 एससी, 784 एसटी के लिए सीटे सुरक्षित रखी गई है।

एसबीआई क्लर्क का ऑनलाइन फॉर्म 17 नवंबर से भरा जाएगा। उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशल वेबसाइट (Official Website) www.sbi.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर है।

SBI CLERK 2023 Prelims And Mains Date Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: Notification के अनुसार SBI Clerk 2023 Prelims Exam जनवरी के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है। इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

एसबीआई क्लर्क मैंस एग्जाम डेट (SBI CLERK Mains Exam Date) फरवरी में होने की उम्मीद है। अक्सर मैंस का एग्जाम प्रीलिम्स के एक महीने बाद होता है।

Must Read: Chinu Kala Success Story: 15 साल की उम्र में घर छोड़ा, आज है करोड़ों की मालकिन

SBI Clerk 2023 State Wise Vacancy Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: एसबीआई क्लर्क नोटिफिकेशन के अनुसार आप केवल एक राज्य से आवेदन कर सकते हैं। उस राज्य में आवेदन करने से पहले आपको वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिए। आपको वहां की भाषा बोलना, लिखना और पढ़ना आना चाहिए।

State Vacancy Language
Uttar Pradesh1781Hindi/Urdu
Madhya Pradesh288Hindi
Assam430Assamese/Bodo/Bengali
Rajasthan940Hindi
Delhi437Hindi
Bihar415Hindi
Telangana525Telugu\Urdu
Gujrat820Gujrati
Karnataka 450Kannada
Jharkhand165Hindi/Santhali
Uttrakhand 275Hindi
Chhatisgarh 212Hindi
Himachal Pradesh180Hindi
Haryana 263Hindi
Punjab180Hindi/Punjabi

SBI Clerk 2023 Education Qualification Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi
Courtesy: SBI

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: एसबीआई क्लर्क 2023 में आवेदन करने के लिए आपके पास एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।

फाइनल ईयर के विद्यार्थी भी आवेदन जमा कर सकते हैं। लेकिन डिग्री आपके पास 31 दिसंबर 2023 से पहले की होनी चाहिए।

SBI Clerk 2023 Age Limit Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: एसबीआई द्वारा क्लर्क पर भर्ती के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष रखी है। उम्मीदवारों का जन्म 2 अप्रैल 1995 से पहले और 1 अप्रैल 2003 के बाद नहीं होना चाहिए।

ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी। एससी और एसटी उम्मीदवारों को 5-5 साल की छूट मिलेगी।

SBI Clerk 2023 Salary Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: SBI Clerk Salary की बात करें तो जब आप ऑफिस ज्वाइन करते हैं तो तकरीबन ₹35,000 के लगभग आपको सैलरी मिलती है। यह शहर के हिसाब से अलग अलग हो सकता है। किंतु इसी राशि के आस पास आपको पहले महीने की सैलरी आती है।

SBI Clerk 2023 Exam Pattern Hindi

SBI Clerk Notification 2023 Hindi: SBI Clerk Exam Pattern कुछ इस प्रकार है। इसमें दो चरण में चुनाव होते हैं। दोनों चरणों में कंप्यूटर में माध्यम से टेस्ट होगा। प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवारों को मैंस के लिए बुलाया जाएगा जोकि वेकैंसी का 10 गुना होता है।

मैंस में पास उम्मीदवारों को स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होता है। भाषा टेस्ट में पास होना अनिवार्य है। अगर इसमें फेल होते हैं तो आपको प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है।

SBI Clerk 2023 Prelims Pattern Hindi

SBI Clerk की प्रीलिम्स परीक्षा एक घंटे की होती है। जिसमें तीन विषय आते हैं। इसमें English, Reasoning और Maths विषय होते हैं। इसमें कोई सेक्शनल कटऑफ (Sectional Cut Off) नहीं होती है।

Subject Total Marks Duration
English Language 3020 Min
Reasoning Ability 3520 Min
Quantitative Aptitude 3520 Min

लेकिन हर विषय के लिए अलग समय जरूर है। उसी समय के अंदर आपको वो विषय हल करना होगा। हर गलत प्रश्न पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग (Negative Marking) है।

SBI Clerk Mains Pattern Hindi

SubjectsQuestionMarksTime Duration
General/ Financial Awareness505035 Min
English Language 404035 Min
Quantitative Aptitude 505030 Min
Reasoning Ability 506030 Min

SBI Clerk 2023 Fees

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750₹ शुल्क है। वही एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं हैं।

ये भी पढ़े

Army Driver Bharti 2023: 31 हजार पदों पर सेना के ड्राइवर को निकली भर्ती, जल्दी करे अप्लाई!!

UP SUPER TET Bharti Notification 2023: 95,000 पदों पर यूपी प्राथमिक शिक्षा भर्ती शुरू

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment