Scam Exposed: Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra के बीच क्या है विवाद? 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा दोनों ही यूट्यूब पर मोटिवेशनल स्पीकर का काम करते हैं. दोनों के ही सब्सक्राइबर की संख्या करोड़ों में है. दोनों के बीच का विवाद अब रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

कल के दिन संदीप माहेश्वरी ने एक और वीडियो जारी करके विवेक बिंद्रा को चुनौती दे डाली है. संदीप महेश्वरी और विवेक बिंद्रा (Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra) के बीच के विवाद की सारी जानकारी आपको इसलिए लेख के माध्यम से दी जाएगी.

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: कैसे शुरू हुआ विवाद?

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: विवेक बिंद्रा संदीप माहेश्वरी के शो में शिरकत कर चुके हैं। आखिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया है. यह विवाद संदीप महेश्वरी के एक वीडियो से शुरू हुआ है, जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए बिजनेस मॉडल पर सवाल उठाएं

उसमें वो लोग भी शामिल थे, जिन्होंने उनका कोर्स लिया लिया था. इन कोर्सों की कीमत हजारों और लाखों में है. इन लोगों ने अपना अनुभव बताते हुए कहा कि उन्हें ठगा गया है. जिस कोर्स में जो दावा किया गया था, वो निभाया नही गया. इसके बदले उन्हें कोर्स बेचने के लिए कहा गया, ताकि दूसरे बच्चे भी उनका कोर्स खरीदे.

ये भी पढ़े: Vivek Bindra Fight Viral Video: मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारा, देखें वीडियो

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: विवेक ने अपने ही पैर में मारी कुल्हाड़ी

संदीप माहेश्वरी ने बिना किसी का नाम लिए ये गंभीर मुद्दा उठाया. वीडियो अपलोड होते ही, इसे कुछ घंटों में लाखो लोगों ने देख लिया. इसके बाद लोग अपने अपने तर्क लगाकर हर किसी का नाम ले रहे थे. इसके बाद संदीप ने वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि उनपर वीडियो हटाने पर दवाब डाला जा रहा है.

उनके घर पर लोगों को भेज कर डराया जा रहा है. इसके बाद मामला तूल पकड़ता गया. विवेक ने खुद अपनी यूट्यूब कम्युनिटी में आकर संदीप पर उंगली उठानी शुरू कर दी. उसके बाद यह साफ हो गया कि वह बिजनेस मॉडल विवेक बिंद्रा का है. 

इसके बाद विवेक अपने अंदाज ने अपने चैनल पर एक वीडियो पोस्ट करते हैं. जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि केवल तरफ की बात को गई है. उन्हें उनकी बात रखने तक का मौका नही दिया गया है.

उन्होंने संदीप माहेश्वरी से बैठकर बात करने के लिए भी कहा. उस वीडियो में विवेक ने संदीप के ऊपर भी कई आरोप लगाएं.

Sandeep Maheshwari vs Vivek Bindra: संदीप देंगे विवेक को कोर्ट में चुनौती

­संदीप महेश्वरी ने कल एक और वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया, जिसमे वो दुबारा इसी मुद्दे पर चर्चा करते हैं. लेकिन अबकी बार वो चर्चा नाम लेकर करते हैं. वो कहते हैं कि अब वो विवेक से कोर्ट के जरिए बात करेंगे.

उन्होंने कहां कि वह बहुत बड़ी लॉ फर्म को हायर करेंगे. जिसके लिए उन्हें बहुत पैसों की जरूरत होगी. इसके लिए वो कुछ ही दिनों में अपने यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन को चालू करेंगे. पर्याप्त पैसे मिलते ही वो फिर यूट्यूब मोनेटाइजेशन को बंद कर देंगे. 

उन्होंने अपनी टीम का ईमेल आईडी दिया है. जिस भी लोगों को इस तरीके से ठगा गया है, उनके बदले में संदीप उनकी लड़ाई कोर्ट में लड़ेंगे. यह विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. आपकी क्या है राय, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

ये भी पढ़ें

Inox India IPO Details: आयनॉक्स इंडिया आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस को कैसे जांचे?

Honda Activa 6G New Year Discount: ₹2,351 रुपए में नई एक्टिवा स्कूटी होगी आपकी, धांसू फीचर्स और लुक के साथ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment