Samsung Phone High Risk Hindi: अगर आप भी सैमसंग यूजर तो हो जाए सावधान!

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Samsung Phone High Risk Hindi: अगर आप भी सैमसंग के फोन का करते हैं इस्तेमाल तो ये खबर है आपके लिए। केंद्र सरकार ने सैमसंग यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी। सरकार ने यूजर्स से कहा जल्दी ही करे अपना फोन अपडेट, नहीं तो हो सकती है बड़ी समस्या।

आइए इस लेख में जानते हैं कि आखिर क्यों केंद्र सरकार को सैमसंग फोन को लेकर (Samsung Phone High Risk Hindi) जारी करनी पड़ी चेतावनी!!

Samsung Phone High Risk Hindi: सैमसंग यूजर्स फोन करे तुरंत अपडेट

Samsung Phone High Risk Hindi

 केंद्र सरकार ने सैमसंग यूजर्स से जल्दी ही फोन अपडेट करने को कहा है। सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए सरकार ने कहा है कि सैमसंग फोन में एंड्राइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 को जल्दी से जल्दी अपडेट करे।

क्योंकि इन एंड्रॉयड वर्जन में काफ़ी कमजोरियां हैं जिसके कारण हैकर्स आपका स्मार्टफोन हैक कर सकते हैं। इससे आपकी कई महत्वपूर्ण जानकारी हैकर्स चुरा सकते हैं।

कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने सैमसंग प्रोडक्ट्स में कई खामियों की पहचान की है। ये खामियां खतरे को पैदा करती है। इन्हीं खामियों के माध्यम से हैकर्स सुरक्षा प्रतिबंधों को आसानी से तोड़ देते हैं और संवेदनशील जानकारी तक प्राप्त कर लेते हैं। 

Samsung Phone High Risk Hindi: क्या हैं खामियां?

samsung-drone-phone-camera-quality
(Image is only for Representation)
  • कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) के अनुसार, नॉक्स में अनुचित एक्सेस कंट्रोल दिया गया है।
  • इसके अलावा, चेहरे की पहचान करने वाले सॉफ्टवेयर में भी कई दिक्कत पकड़ी गई है।
  • इसके साथ कई ऐप्स के साथ ऑथोराइजेशन इशू भी देखें गए हैं।
  • कई जगह नॉक्स सुरक्षा सॉफ्टवेयर में गलत हैंडलिंग भी देखी गई है।
  • इसके अलावा भी कई दिक्कतें जैसे मल्टिपल मेमोरी करप्शन, गलत डेटा साइज वेरिफिकेशन, स्मार्ट क्लिप ऐप में अनवैलिडेटेड यूजर इनपुट और भी कई कमजोरियां हैं।

Samsung Phone High Risk Hindi: किस किस डिवाइस पर है खतरा?

अभी CERT-IN ने सैमसंग के कुछ स्मार्टफोन को लेकर ही चिंता व्यक्त की है। सैमसंग के जिस फोन में एंड्रॉइड वर्जन 11, 12, 13 और 14 है, उन्हें खतरा ज्यादा है। इस कड़ी में कई सैमसंग फोन सीरीज हैं जैसे गैलेक्सी फोल्ड 5, गैलेक्सी एस 23 सीरीज, गैलेक्सी फ्लिप 5 और भी सैमसंग उपकरण शमिल हैं।

Samsung Phone High Risk Hindi: खतरें?

  • इसकी वजह से अलका डाटा चोरी हो सकता है।
  • इसमें कई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे बैंक खाते की डिटेल्स, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड की जानकारी और पासवर्ड भी लीक हो सकता है।
  • आपके फोन को लॉक किया जा रहा है या उसे फिर से शुरू भी किया जा सकता है।
  • आपका आपके डिवाइस पर कोई कंट्रोल नही रहेगा, ऐसी भी संभावना है।
  • आपके प्रोडक्ट में हानिकारक सॉफ्टवेयर या मैलवेयर भी डाला जा सकता है।

अगर आप सैमसंग फोन यूजर हैं तो अपना फोन जल्दी से जल्दी अपडेट करे। अगर आपको इस लेख से कुछ जानकारी प्राप्त हुई हो तो जरूर इस शेयर करे। Deshdrishti न्यूज वेबसाइट में विजिट करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद 

More Read

Vivo S18 Features in India: 12GB रैम के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा सेटअप 64 मेगापिक्सल के साथ

Dry Day OTT Release Date Out: पंचायत के “सचिव जी” और मिर्जापुर की “स्वीटी” इस दिन मचाएंगे धमाल

Bigg Boss 17 Ayesha Wild Card: मुनावर फारूकी की एक्स गर्लफ्रेंड आयशा करेगी बिग बॉस में एंट्री??

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment