Samsung Galaxy S24 जल्द ही होगा लॉन्च, जानिए बेहतरीन फीचर्स के बारे में

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Samsung Galaxy S24 Launch Date: सैमसंग गैलेक्सी S24 भारत में नए फीचर्स के साथ लांच होने जा रहा है। इसमें कैमरा की क्वालिटी बहुत बेहतरीन है। स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। 100X डिजिटल कैमरा जूम के साथ आएगा। आइए इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में और जानते हैं।

Samsung के स्मार्टफोन को लेकर लोगों में उत्साह बना रहा था, खासकर इस फ्लैगशिप सीरीज के लिए। इसी बीच मीडिया से सैमसंग को पसंद करने वालों के लिए, एक बेहतरीन खबर निकलकर सामने आ रही है। मीडिया के मुताबिक सैमसंग S24 फ्लैगशिप सीरीज को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च करेगा।

Samsung Galaxy S24 Series Features

Samsung Galaxy S24 Launch Date: मीडिया के मुताबिक, सैमसंग S सीरीज के फोन को 2024 के पहले महीने में लॉन्च कर सकता है। 18 जनवरी को सैमसंग S24 लॉन्च हो सकता है। वही एप्पल और गूगल ने अपने फ्लैग शिव सीरीज को भी मार्केट में उतार दिया है।

Samsung Galaxy S24
Social Media
ComponentSpecifications
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Ram8GB
Front CameraFront Camera Resolution 12 MP
Back Camera200 MP, 12 MP, 50 MP, 10 MP
Battery 5000 mAh 45W Fast Charging; USB Type-C port
Water ProofWater resistant, IP6
Touch ScreenCapacitive Touchscreen, Multi-touch
Screen Size 6.8 inches (17.7cm)
Image Resolution16000 x 12500 Pixels
SIM SizeSIM1: Nano, SIM2: Nano
Expandable MemoryNo
Fingerprint Sensor TypeUltrasoni
Audio JackUSB Type-C
Other FeaturesDigital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Launch DateJanuary 18, 2024 (Unofficial)

Samsung Galaxy S24 के कैमरे की बात करें तो इसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसमें आपको 100X का डिजिटल कैमरा जूम कर सकते हैं। Samsung Galaxy S24 Series, 3 वेरिएंट और दो अलग अलग कलर के साथ बाजार में लॉन्च होगा।

Must Read: Lava Blaze 2 5G Mobile: 10 हज़ार में फोन में 50MP का कैमरा!!

सैमसंग S24 सीरीज के कलर ऑप्शन की बात कर तो कंपनी इस ब्लैक और ग्रेफाइट रंग में लॉन्च करेगी। प्रोसेसर की बात करें तो, इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 का उपयोग किया जाएगा। स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.8 इंच का दिया गया है। 

Samsung Galaxy S24 Camera 

Samsung Galaxy S24 Features
91mobile.com

Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन में कैमरा 200 MP + 12 MP + 50 MP + 10 MP का रियर कैमरा है. शानदार सेल्फ़ी के लिए फोन में 12 MP का कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy S24 Price In India

सैमसंग s24 के प्राइस के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्मार्टफोन सीरीज का प्राइस 90 हजार के आसपास रह सकता है। यह इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment