Samsung Galaxy A25 5G Price In India: सैमसंग कंपनी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. अगर आप कोई अच्छा 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो, यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है. यह स्मार्टफोन काफी कम बजट में ज्यादा फीचर के साथ मिल रहा है. इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy A25 5G है.
यह फोन इसी महीने 26 दिसंबर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग कंपनी द्वारा अभी तक इसके सभी फीचरों के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. आज इस लेख में आपको Samsung Galaxy A25 5G Price In India के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.
Samsung Galaxy A25 5G Price In India: Display
Samsung Galaxy A25 5G Display- इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. इस फोन का रेजोल्यूशन 1080 x 2340 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में रिफ्रेश रेट 120Hz का है. रिफ्रेश रेट के कारण आपका गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है.
इसमें 396 ppi की पिक्सल डेंसिटी है. बेज़ल लेस पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ यह स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा.
Samsung Galaxy A25 5G Price In India: Battery & Charger
Samsung Galaxy A25 5G Battery & Charger- इस फोन में 5000 mAh की बैटरी लगाई गई है. इसमें लिथियम पॉलीमर की बैटरी दी गई है, जो कि नॉन रिमूवेबल है. इस फोन को पूरा चार्ज होने में 80 मिनट का समय लगता है.
इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. इसमें 25W का फास्ट चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल दी गई है.
Samsung Galaxy A25 5G Price In India: Camera
Samsung Galaxy A25 5G Camera: सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड कैमरा एंगल के साथ आता है. वही, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ और तीसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ आता है.
इसमें कई और बेहतरीन फीचर्स भी हैं. जैसे हाई डायनामिक रेंज मोड, टच टू फोकस, फेस डिटेक्शन, कंटीन्यूअस शूटिंग है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें बेहतरीन फ्रंट कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा की बात करें तो, इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Samsung Galaxy A25 5G Price In India
सैमसंग गैलेक्सी A25 5G की कीमत ₹22,490 बताई जा रही है. यह कीमत अभी मीडिया रिपोर्टर्स के हवाले से ही बताई जा रही है क्योंकि कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है. इस स्मार्टफोन में दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे.
Samsung Galaxy A25 5G Price In India: Features And Specification
Samsung Galaxy A25 5G Features And Specification- Samsung Galaxy A25 5G में Exynos 1280 प्रोसेसर लगाया गया है. इस फोन में Android v14 सपोर्ट दिया गया है. इसके पहले वेरिएंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे आप 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं.
Features | Specifications |
---|---|
Model Name | Samsung Galaxy A25 5G |
Display | 6.5 Inch Super AMOLED Display, Resolution:1080 x 2340px |
Brightness | 1000 Nits |
Ram + Internal Storage | 6 GB + 128 GB |
Chipset | Samsung Exynos 1280 |
CPU | Octa core (2 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) |
GPU | Mali-G68 |
Launch Date | December 26, 2023 (official) |
Rear And Front Camera | Triple Camera Setup 50 MP Wide Angle+8 MP Ultra Wide Angle+2 MP Macro Front Camera :13 MP Wide Angle |
Battery | 5000 mAh With 25W Fast Charger |
Colours | Black, Blue, Yellow |
Connectivity | 5G Supported In India,4G,3G,2G |
Weight | 187g |
Fingerprint | Yes On Side |
Price | ₹22,490 (Expected) |
More Read
Itel A60S Flipkart Discount Offer: 128GB स्टोरेज वाला मोबाइल, फ्लिपकार्ट ऑफर में मात्र ₹6,391