Sam Bahadur Movie Review& Collection: जाने कितनी रही बॉक्स ऑफिस कमाई?

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Sam Bahadur Movie Review (फ़िल्म सैम बहादुर रिव्यू): भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज हो गई है। इसमें सैम मानेकशॉ का किरदार विक्की कौशल (Vikky Kaushal) ने किया है। इस फिल्म के रिव्यू से पहले आपको सैम मानेकशॉ के बारे में विस्तार से बताएंगे।

सैम मानेकशॉ वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने पाकिस्तान से पूर्वी पाकिस्तान छीन लिया था और बांग्लादेश की स्थापना की थी। उनकी रणनीति के कारण भारत पाकिस्तान को 1971 के युद्ध में हराने में सफल रहा।श्याम बहादुर का सैनिक जीवन भारत के आजाद होने से पहले का है।

उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध भी लड़ा था। साहसी सैनिक होने के कारण वह किसी भी चुनौती से लड़ने में संकोच नहीं करते थे। अपने 40 साल के सेवाकाल में उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी और अपने नेतृत्व से उन्हें जीता भी।

Sam Bahadur Movie Review | फ़िल्म सैम बहादुर रिव्यू

Sam Bahadur Movie Review hindi
Pic Credit: Social Media

Sam Bahadur Movie Review: “फिल्म सैम बहादुर” में सैम मानेकशॉ का किरदार विकी कौशल ने निभाया है। मशहूर निर्देशक मेघना गुलजार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की शुरुआत सैम बहादुर के बचपन से होती है। बचपन में सैम बहादुर का नाम साइरस रखा जाता है, परंतु उन्हें यह नाम बिल्कुल भी पसंद नहीं आता।

इसके बाद अगला सीन सैम के सैनिक जीवन पर दिखाया जाता है, जिसमें वह वर्दी पहने नजर आते हैं। मानेकशॉ ने 1962,71 की लड़ाई भी लड़ी थी, उससे पहले वह द्वितीय विश्व युद्ध में भी भाग ले चुके थे।

Sam Bahadur Movie Star Cast | सैम बहादुर स्टार कास्ट

कलाकारविक्की कौशल (सैम मानेकशॉ)
सान्या मल्होत्रा (सैम मानेकशॉ पत्नी)
फातिमा सना शेख (इंदिरा गांधी)
नीरज काबी (पंडित जवाहरलाल नेहरु)
जीशान आयूब (याह्या खान)
निर्देशकमेघना गुलजार
लेखकभवानी अय्यर , शांतनु श्रीवास्तव और मेघना गुलजार
निर्मातारॉनी स्क्रूवाला
रीलीज डेट01 दिसंबर 2023

Sam Bahadur Movie Review: विक्की के एक्टिंग की जमकर हो रही है तारीफ

Sam Bahadur Movie Review hindi
Pic Credit: Social Media

Sam Bahadur Movie Review: इस कहानी के मुख्य किरदार का अभिनय विक्की कौशल किया है। विक्की कौशल के एक्टिंग की बात करें तो उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने इस फिल्म में कमाल का अभिनय किया है। उन्होंने सैम बहादुर के रौब, साहस, दृढ़ता सबको भली-भांति ढंग से अभिनय करके पर्दे पर उतारा है।

उन्हें परदे पर देखकर लगता है कि खुद सैम हो। इस फिल्म के लिए उन्होंने खूब मेहनत की है। उन्होंने देश के गौरव को बहुत अच्छे ढंग से पर्दे पर प्रस्तुत किया है। खुद सैम मानेकशॉ की बेटी ने विक्की के एक्टिंग की बहुत प्रशंसा की है।

विकी कौशल ने अकेले दर्शकों को कुर्सी से हिलने का मौका नहीं दिया। उनकी एक्टिंग के कारण दूसरे स्टार कास्ट पर ध्यान नहीं दिया गया। उनके अलावा इस फिल्म में सानिया मल्होत्रा जो कि सैम बहादुर की पत्नी का रोल कर रही है।

इसके अलावा फातिमा सना शेख जो इंदिरा गांधी के किरदार में थी। नीरज काबी पंडित नेहरू और मोहम्मद जीशान आयूब याह्या खान का किरदार निभा रहे थे। अगर आप ऐसी फिल्मों को पसंद करते हैं तो, आपको यह फिल्म काफी अच्छी लगेगी।

Sam Bahadur Movie Review hindi
Pic Credit: Social Media

इसमें युद्ध का सीरियस माहौल के अलावा हंसी मजाक भी खूब है। इस फिल्म को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, सैम का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना कमाल का रहा होगा।

ऐसा फिल्म में सेना के अनुशासन और गंभीर परिस्थितियों में कैसे खुश रहा जाता है, उसका बेहतरीन प्रदर्शन किया है। एक सीन में जहां बर्मा के युद्ध में उन्हें 9 गोलियां लगी थी, लेकिन उसके बाद भी वह मुस्कुराते रहे।

Sam Bahadur Movie Review: क्या रही खामियां?

Sam Bahadur Movie Review: विकी कौशल ने बेहतरीन अभिनय से सारी खामियों को ढक दिया। लेकिन कुछ ऐसी चीज हैं जिन पर बारीकी से काम होना चाहिए था। युद्ध के दृश्य को बारीक ढंग से नहीं दिखाया गया है। वही ऐसे कुछ डायलॉग बोले गए हैं जिसकी सत्यता पर पुष्टि नहीं हो सकती।

जैसे सैम एक युद्ध में सैनिक को कहते हुए नजर आते हैं कि अगर बंदूक नहीं उठा सकते तो हाथों में चूड़ियां पहन लो। मेघना गुलजार के निर्देशन की खामियों को विक्की ने भली-भांति ढका है। यह फिल्म दर्शकों को शुरुआत से लेकर अंत तक अपने पास बांधे रखती है।

Sam Bahadur Movie Review Conclusion

Sam Bahadur Movie Review: अगर आपको किसी व्यक्ति के जीवन पर आधारित फिल्म देखना अच्छा लगता है तो, यह फिल्म आपके लिए है। अगर आप असली एक्टिंग और अच्छी एक्टिंग देखना चाहते हैं तो, विकी कौशल की एक्टिंग देखने लायक है।

इस फिल्म को बहुत अच्छी तरह से लिखा गया। हालांकि कई जगह त्रुटियां हैं, लेकिन उसे नजर अंदाज भी किया जा सकता है। कुल मिलाकर फिल्म आप सिनेमा घर में जाकर फिल्म देख सकते हैं।आपको अपना पैसा वसूल मिलेगा।

Sam Bahadur Box Office Collection

DayNet Collection
Day 1 ₹5 करोड़
Day 2₹2 करोड़
Total ₹7 करोड़

यह कमाई का आंकड़ा मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक बताया गया है।

More Read: Bigg Boss 17 Episode 47 Live Watch: अभिषेक और मनारा की हुई जबरदस्त लड़ाई, टास्क जीता अंकिता और विक्की ने

More Read: India Tour Of South Africa: टीम का हुआ ऐलान, रोहित, विराट टीम में नहीं

More Read: Top 5 December 2023 OTT Release: दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज होंगी शानदार वेब सीरीज और फिल्म, देखे लिस्ट

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment