Salaar Trailer 2 Release: रिलीज़ के चार दिन पहले किया दूसरा ट्रेलर लॉन्च, प्रभास ने बिखेरा जादू

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Salaar Trailer 2 Release: रिलीज से चार दिन पहले “फिल्म सालार” के का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. प्रभास की अपकमिंग फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. फिल्म को हिट कराने के लिए मेकर्स और एक्टर अपना पूरा जोर लगा रहे हैं.

प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे स्टार इस “फिल्म सालार” में मुख्य भूमिका में है. दोनों के फैंस की उत्सुकता को बरकरार रखने के लिए फिल्म रिलीज से पहले एक और ट्रेलर लॉन्च किया गया है.

Salaar Trailer 2 Release: प्रभास की शाहरुख से टक्कर

Salaar Trailer 2 Release

Salaar Trailer 2 Release:फिल्म “सालार” शाहरुख की “डंकी” के साथ 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. “आदिपुरुष” के बाद फिल्म सालार के साथ प्रभास अपने फैंस के बीच वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के पहले ट्रेलर आने के बाद देश ही नहीं, विदेश में भी इस फिल्म का काफी इंतजार हो रहा है.

प्रभास के कल्ट फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई लोगों ने एडवांस बुकिंग में भी कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है. पहले दिन के शोज लगभग बुक हो चुके हैं.

फिल्म सालार में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा मलयालम के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी है. इसके अलावा श्रुति हसन भी इस फिल्म में नजर आएंगी. इसके साथ इसमें जगपति बाबू, टीनू वर्मा भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.

Salaar Trailer 2 Release

सालार का पहला ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही थी. प्रभास के फैंस थोड़े नाराज नजर आ रहे थे क्योंकि प्रभास को ट्रेलर में कम स्क्रीन स्पेस दिया गया था. हालांकि इस निराशा को दूर करते हुए दूसरे ट्रेलर में प्रभास के एक्शन सीन को भरपूर स्क्रीन स्पेस दिया गया है.

फिल्म सालार: पार्ट-1 द सीजफायर का दूसरा ट्रेलर आउट करके फैंस में दुबारा से खुशी की लहर दौड़ रहीं है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर “सालार ट्रेलर 2” ट्रेंड हो रहा है. कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर इसे लाखों लोगों ने देख लिया है. 2 मिनट 54 सेकंड का यह ट्रेलर फैंस बार-बार देख रहे हैं.

Salaar Trailer 2 Release: ट्रेलर की शुरुआत

Salaar Trailer 2 Release

Salaar Trailer 2 Release: ट्रेलर की शुरुआत पर्शियन साम्राज्य से होती है, जिसे सुल्तान (पृथ्वीराज सुकुमारन) संभालते हैं. जब भी वह किसी भी मुसीबत में पड़ते हैं तो, वह अपनी सेना को कहने की बजाय अपने बचपन के दोस्त प्रभास को कहते हैं. प्रभास पृथ्वीराज के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहता है. लगभग 3 मिनट के इस ट्रेलर में प्रभास का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है.

यह फिल्म एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म होती है. इसमें दो दोस्तों के बीच दोस्ती कब दुश्मनी में बदल जाती है, यह उसकी कहानी है. पहले तो वह अपने दोस्त के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार हो जाता है, मर मिटने के लिए तैयार रहता है.

इस फिल्म में दमदार एक्शन, डायलॉग और इसका निर्देशन इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर शुरुआत दे सकता है. पृथ्वीराज और प्रभास की जोड़ी क्या धूम मचाती है, इसके लिए 22 दिसंबर तक का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें

Motisons Jewellers IPO Details: टाटा टेक आईपीओ को दी टक्कर, मिले 3 गुना लिस्टिंग लाभ के संकेत

Rubina Dilaik Twins Baby News: रुबीना बनी मां, दिया ट्विंस बच्चों को जन्म, देखें तस्वीरें!!

Nathan Lyon: अश्विन करते रहे इंतजार लियोन ने मारी बाजी, किया बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम!

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment