Salaar OTT Release Date Announce: इतने करोड़ में बिके ‘सालार’ के डिजिटल राइट्स

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Salaar OTT Release Date Announce: प्रभास की बाहुबली 2 के बाद कोई भी ऐसी फिल्म नहीं आई जिसने बाहुबली जैसी सफलता प्राप्त की हो। आदि पुरुष हाल ही में रिलीज आदि पुरुष और राधेश्याम से काफी उम्मीदें थी लेकिन वह डिजास्टर बन गई।

फिल्म साहू ने बॉक्स ऑफिस में ठीक-ठाक कमाई की। लेकिन प्रभास का बाहुबली वाला रुतबा अभी भी कायम है। उन्हें लगातार फिल्में ऑफर की जा रही है और दर्शन उन्हें सिनेमा पदों पर देखना भी चाहते हैं। सालार का ट्रेलर से दर्शकों को इसके हिट होने की काफी उम्मीदें हैं।

Salaar OTT Release Date Announce

सालार का निर्देशन प्रशांत नील द्वारा किया गया है. प्रशांत ने फ़िल्म केजीएफ मैं भी बतौर निदेशक काम किया हैं। केजीएफ सीरीज को देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया गया था। एक बार फिर से प्रभास और नील की जोड़ी बन गई है।

इस फिल्म को लेकर लोगों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी जाएगी ।

Movie Salaar Star Cast

Salaar OTT Release Date Announce: फिल्म का निर्देश प्रशांत नील ने किया है। जिन्होंने केजीएफ फिल्मों का भी निर्देशन किया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार प्रभास, श्रुति हासन, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं।

यह सब फिल्म को होम्बले फिल्म द्वारा निर्मित किया गया है। इसे संपूर्ण भारत में लॉन्च किया जाएगा। आपको यह फिल्म कहीं अलग भाषाओं में भी देखने को सालमिलेगी।

Movie Salaar OTT Release Date Announce

Movie Salaar Ott release date

Salaar OTT Release Date Announce: फिल्म सालार की खूब चर्चा हुई और इसे काफी प्रचारित भी किया गया। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 175 करोड रुपए में इसके थिएटर राइट्स बीके। यह खबर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताई जा रही है। तेलुगु राज्यों में सालार फिल्म को हिट होने के लिए 300 करोड रुपए से अधिक कमाई बॉक्स ऑफिस में करनी होगी।

आपको बता दे की सालार के ओटीटी राइट्स को भी भेज दिया गया है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स द्वारा खरीदा गया है। नेटफ्लिक्स ने सभी भाषाओं में इसके राइट्स खरीदे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सालार फिल्म के निर्माता ने फिल्म के राइट्स बचने के लिए 200 करोड रुपए की मांग रखी थी। लेकिन कई फिल्मों में भारी नुकसान होने के कारण वह इतना बड़ा रिस्क नहीं लेना चाहती थी।

आखिरकार नेटफ्लिक्स ने फिल्म सालार को 160 करोड रुपए में खरीद लिया है। इतनी बड़ी कीमत खुद में एक रिकॉर्ड है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स को उम्मीद है कि फिल्म “सालार” प्रभास की पापुलैरिटी से यह रकम आसानी से कमा लेगी। और जिस तरीके से फैंस का उत्साह देखने को मिला है, उसे देखते हुए निश्चित तौर पर यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है।

सालार फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद आएगी। तकरीबन 6 हफ्ते बाद सालार को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

फिल्म सलार 22 दिसंबर को भारत में रिलीज होगी। यह कई भाषाओं में रिलीज होगी। जिसमें मुख्य तौर पर हिंदी, तमिल, तेलगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

इसका मुकाबला शाहरुख खान के फिल्म डंकी से होने वाला है। इस साल शाहरुख खान ने पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस में काफी धमाल मचाया है। अब देखना होगा कि दर्शक किस फिल्म को देखने सिनेमा घर जाते हैं।

Movie Salaar OTT Release Date Announce: Movie Salaar Trailer

मैं आशा करता हूं कि आपको फिल्म सालार से जुड़ी हर चीज का पता चल गया होगा। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जोड़ सकते हैं। आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं। देशदृष्टि मनोरंजन के साथ-साथ खेल, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल्स पर भी लेख लिखता है।

More Read: ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ Boycott TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा अब हो जाएगा बंद? जानें वजह

More Read: How To Block UPI ID: फोन चोरी होने पर कैसे बंद करे PhonePe, Paytm और GooglePay?

More Read: Samsung Galaxy A55 Release Date In India: लॉन्च से पहले रेंडर्स हुए लीक, देखें 

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment