Sai Sudharsan Profile: IND vs SA के पहले वनडे में अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी का जानिए संघर्ष 

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Sai Sudharsan Profile: भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में पहला मैच भारत ने 8 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. अर्शदीप सिंह की जादुई गेंदबाजी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है.

आज उन्हें उनकी वनडे कैप कप्तान केएल राहुल द्वारा दिया गया. इसी के साथ भारत के लिए पहला वनडे मैच खेल रहे साई सुदर्शन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आज इस लेख में साई सुदर्शन के जीवन के बारे में बताएंगे.

Sai Sudharsan Profile | साई सुदर्शन जीवनी

Sai Sudharsan Profile: साई सुदर्शन ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ अपना वनडे डेब्यू किया है. उन्होंने आज शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई है. साई के जीवन की बात करे तो उनका परिवार खिलाड़ियों से भरा हुआ है. उनके रगों में स्पोर्ट्स है. उनके पिता एक स्प्रिंटर हैं तो मां वॉलीबॉल की शानदार प्लेयर रह चुकी हैं.

साई के पिता भारत का एशियन गेम्स में बतौर स्प्रिंटर प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. साई तमिलनाडु की टीम से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. आईपीएल में साई गुजरात जिएंट्स की टीम का हिस्सा हैं.

साई का सफर मुश्किलों भरा रहा है. उन्हें भारतीय अंडर -19 में जगह नहीं मिली थी लेकिन वह डोमेस्टिक क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा. आईपीएल के कारण उन्हें नई पहचान मिली. आईपीएल 2023 के फाइनल में साई ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया था.

चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल मुकाबले में 47 गेंदों में शानदार 96 रन बटोर कर रातों रात नए स्टार बन कर उभरे थे. इसके अलावा साई काउंटी क्रिकेट भी खेलते हैं. वहां वह सर्रे के लिए खेलते हैं.

बीसीसीआई ने दी बधाई

Sai Sudharsan Profile: ऐसा रहा है साईं सुदर्शन का करियर

Sai Sudharsan Profile: साई का आईपीएल करियर देखे तो उन्होंने कुल 13 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 507 रन बनाएं हैं. इस दौरान उनकी एवरेज 46.09 की है. उन्होंने इस दौरान 4 अर्धशतकीय पारी खेली हैं. साई सुदर्शन अबतक इंडिया-ए, तामिलनाडु, साउथ जोन और सर्रे के लिए खेल चुके हैं.

More Read

SA Vs IN 1st ODI: अर्शदीप सिंह ने ऐसी की गेंदबाज़ी कि पठान की याद आ गई

Doms Industries IPO Allotment Status Hindi: कैसे और कहां चेक करें डॉम्स इंडस्ट्रीज आईपीओ

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment