SA vs Aus Match Highlights Hindi: ऑस्ट्रेलिया पहुंची फाइनल में

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

SA vs Aus Match Highlights Hindi: विश्व कप 2023 का फाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल का मैच 19 नवंबर को दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा।

विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। मैच कोलकाता के मशहूर स्टेडियम ईडन गार्डन में खेला गया। दूसरा सेमीफाइनल भी पहले सेमीफाइनल की तरह रोमांचक रहा।

SA vs Aus Match Scorecard Hindi: 1st innings

South Africa Batting Highlights: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton De Kock) और Temba Bavuma जल्द ही पवेलियन की ओर लौट गए।

उसके बाद हेनरिक क्लासेन (Henrick Klassen)है और डेबिट मिलर के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई। Henrick Klassen ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 47 रन बनाएं। एडेन मार्करम (Aiden Markram) केवल 10 रन में ही सिमट गए। 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।

SA vs Aus Match Highlights Hindi
CricketAddictor

डेविड मिलर ( David Miller) ने ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका की टीम से सबसे शानदार पारी खेली। पांच छक्के और 8 चौकों की मदद से डेविड मिलर ने अपना शतक पूरा किया। मिलर के रन के बदौलत ही साउथ अफ्रीका का टोटल स्कोर 212 तक पहुंचा।

Australia Bowling Highlights: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने शानदार बोलिंग की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने 10 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट झटके। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भी 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 1.5 की इकोनॉमी से 8 ओवर डालें। जिसमें 3 मैडेन ओवर शामिल थे और 2 विकेट भी झटके।

Must Read: Rohit Sharma World Cup 2023 के बाद लेंगे क्रिक्रेट से संन्यास?

Must Read: Pakistan Announced New Captain: बाबर आजम ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

SA vs Aus Match Scorecard Hindi: 2nd Innings

Australia Batting Highlights: लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को शुरुआत अच्छी मिली पूर्णिमा सलामी बल्लेबाज हैड (Head) ने 48 गेंदों में 62 रन बनाए। डेविड वार्नर (David Warner) ने 4 छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। इसके बाद मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) बिना खाता खोले आउट हो गए।

स्टीव स्मिथ ( Steven Smith) और लबूचग्ने (Labuschagne) के बीच कुछ रनों की पार्टनरशिप हुई। स्मिथ ने 30 और लबूचेन ने 18 रन खेले। दोनों बल्लेबाज़ों का स्ट्राइक 50 से भी कम का था। लेकिन दोनों खिलाड़ी मैच के अंत तक टिक नही पाए।

SA vs Aus Match Highlights Hindi
SocialMedia

मैक्सवेल के 1 रन के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दवाब में आ चुकी थी। अब क्रीज पर केवल जोश इंग्लिश (Josh Inglis) ही थे। उन्होंने शानदार और जरूरी 30 रन बनाए। मैच साउथ अफ्रीका के पक्ष में जाता हुआ दिख रहा था।

मिचेल स्टार्क और पेट कमिंग शूज बूट से ऑस्ट्रेलिया को यह सेमीफाइनल मैच जिताया। स्टार्क और पेट कमेंट्स में 16 और 14 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया अपना फाइनल मैच भारत के खिलाफ 19 नवंबर को खेलेगी।

South Africa Bowling Highlights: साउथ अफ्रीका ने ईडन गार्डन की सपाट पिच पर काफी अच्छी गेंदबाजी की साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी के कारण ही मैच में थोड़ा रोमांच आया। गेराल्ड गोएतजी (Gerald Goetzee) और तबरेज शमसी (Tabrej Shamsi) ने दो-दो विकेट झटके। बाकी कागिसो राबड़ा और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला। एडेन मार्करम ने भी एक विकेट लिया।

MUST Read: Vehem Song Elvish Yadav: एलविश यादव की वापसी, फैंस ने लुटाया प्यार

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment