Rubina Dilaik Twins Baby Photos: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक और उनके पति अभिनव शुक्ला माता पिता बन गए हैं. कुछ दिनों पहले ही रुबीना ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
दोनों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीरें साझा की है. तस्वीरे साझा करते हुए उन्होंने अपने बच्चों का नाम भी अपने फैंस के साथ शेयर किया.
Rubina Dilaik Twins Baby Photos: बच्चों की तस्वीरें की साझा
Rubina Dilaik Twins Baby Photos: सितंबर महीने में रुबीना दिलैक ने प्रेगनेंसी की घोषणा की थी. 1 महीने पहले ही रुबीना ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है, जिनकी तस्वीरे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में अभिनव और रुबीना अपनी बेटियों के साथ छत पर खड़े नजर आ रहे हैं.
रुबीना और अभिनव ने जुड़वा बच्चों की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने बच्चों के नाम की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. फोटो के कैप्शन में लिखा है कि “हमारी बेटियां, जीवा और ईधा आज एक महीने की हो गई हैं”. आगे लिखते हुए उन्होंने लिखा कि हमे बहुत खुशी हो रही है. भगवान ने गुरु पूर्णिमा के दिन हमें यह शानदार आशीर्वाद दिया है.
रुबीना और अभिनव शुक्ला ने 2018 में शादी की थी. इसके बाद रुबीना बिग बॉस 14 की भी विजेता रही. इसके अलावा उन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है. उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे छोटी बहू, शक्ति जैसे शोज में काम किया है. इसके साथ ही उन्होंने “खतरों के खिलाडी” में भी भाग लिया है.