Rubina Dilaik Twins Baby News: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक मां बन गई हैं. हालंकि इसकी पुष्टि उनके द्वारा नहीं की गई है. कल देर रात खबर आई है कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला माता पिता बन गए हैं
रुबीना अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर काफ़ी चर्चाओं में थी. उन्होंने रिवीलिंग ड्रेस में मैटरनिटी शूट (Rubina Dilaik Maternity Photoshoot) भी कराया था, जिसकी चर्चा पूरे सोशल मीडिया में थी.
Rubina Dilaik Twins Baby News: जुड़वा बच्चों को दिया जन्म
Rubina Dilaik Twins Baby News: 34 साल की उम्र में छोटी बहु फेम रूबीना दिलैक मां बन गई हैं. शाफिंके पांच साल बाद वो मां बन वाली हैं. हाल ही में, उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हर कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की थी. रूबीना ने जन्म से पहले ही अपने बच्चों के लिए कुछ मैसेज भी लिखा था.
प्रेग्नेंसी के हर लम्हे को वह जीना चाह रही थी. उन्होंने प्रेग्नेंसी को लेकर हर बात को सोशल मीडिया के जरिए से रखा. इसके लिए वो हर अपडेट अपने फैंस के लिए दे रहीं थीं.
रूबीना “झलक दिखला जा” सीजन 10 में भी भाग ले चुकी हैं. डिलीवरी से पहले उन्होंने अपने पति अभिनव शुक्ला (Rubina’s Husband Abhinav Shukla) के साथ प्रेग्नेंसी के हर पल को कैद किया. उसके अलावा उन्होंने अकेले भी कई फोटोशूट किए.
Rubina Dilaik Maternity Photoshoot
Rubina Dilaik Twins Baby News: फोटोशूट के बाद उन्होंने यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आई. जिसकी तस्वीर नीचे दी गई है.
Rubina Dilaik Message For Baby | बच्चों के लिए संदेश
Rubina Dilaik Twins Baby News: तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने एक प्यारा और सुंदर नोट लिखा है. उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा है कि ” मैं प्रार्थना करतीं हूं कि आप मजबूत, सक्षम और शक्तिशाली हैं. आप निर्माता की आदर्श दृष्टि हैं.
इस तस्वीर में रूबीना पीले कलर की ड्रेस महारानी का पोज दे रही हैं. फोटोशूट में उन्होंने चूड़ियों और चोकर में अपना लुक को पूरा किया.
इन तस्वीरों को इंटरनेट पर खूब वायरल किया जा रहा है. नेटीजेंस भी उन्हें कई तरह के कॉम्प्लीमेंट दे रहे हैं. कुछ उन्हें “स्टाइलिश मां” तो कोई उन्हें खूबसूरती की तारीफ़ करता नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें !
Dry Day OTT Release Date Out: पंचायत के “सचिव जी” और मिर्जापुर की “स्वीटी” इस दिन मचाएंगे धमाल