Royal Enfield Shotgun 650 Bike हुई लॉन्च, 25 लोगों को ही मिलेगा मौका इसे खरीदने का, जाने क्यों है इतनी खास

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Royal Enfield Shotgun 650 Bike ने 2023 में अपने नई बाइक्स की प्रदर्शनी लगाई है। रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को भारत के बाजार में उतार दिया है। इस बाइक को बहुत कम संख्या में उपलब्ध कराया गया है। यह बाइक सुपर मीटियर 650 से लगभग 10 से 18 हजार रुपए सस्ता होगा।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike केवल कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिलेगी। गोवा में आयोजित मोटवर्स 2023 में शामिल कुछ लोगों को यह मिल सकती है। लकी ड्रा के माध्यम से लोगो को चुना जाएगा। केवल 25 लोगों को यह बाइक उपलब्ध होगी। इसके आलावा इसकी ब्रिकी नही की जाएगी। Royal Enfield Shotgun 650 Bike के अन्य फिचर्स के बारे में जानकारी निम्नलिखित हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Price in India

Royal Enfield Shotgun 650 Bike
Royal Enfield Shotgun 650 Bike | Courtesy: Social Media

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक की कीमत 3 लाख 54 एक्स मुंबई शोरूम प्राइस है। इस बाइक की डिलीवरी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। उम्मीद है कि कुछ दिनों में इस बाइक के बारे में और जानकारी सामने आएंगी।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Design

Royal Enfield Shotgun 650 Bike
Royal Enfield Shotgun 650 Bike | Courtesy: Social Media

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक को स्पोर्टी लुक दिया गया है। यह बाइक बॉबर स्टाइल में है। इसके डिजाइन को हाथ से पेंट किया गया है। इसमें स्लैंग स्टंट्स, बार एंड मिरर, एक सिंगल सीट और हार्डवेयर पैकेज के लिए ऑल ब्लैक थीम पर नया गोलाकार हैंडलैंप भी दिया गया है। नीला और काला रंग का संयोजन इसको और भी अट्रैक्टिव बनाती हैं।

Must Read:

POCO F6 Launch In India: बाजार में आते ही मचेगा तहलका, जाने फिचर्स और कीमत

IND vs Aus T20 Series: ऑस्ट्रेलिया से रहना होगा सावधान, खेल सकता है ये खिलाड़ी

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Features list

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक के कुछ फीचर्स ही अभी तक सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो फुल एलईडी लाइट सेटअप दिया है। उसके साथ ट्रिपल नेविगेशन मॉड्यूल और डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा। एनालॉग, स्पीडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम इस बाइक को और बेहतरीन बनाते हैं।

Royal Enfield Shotgun 650 Bike
Royal Enfield Shotgun 650 Bike | Courtesy: Social Media

फीचर्स डीटेल्स
ModelRoyal Enfield Shotgun 650
Unveiling Motoverse 2023 in Goa
Availability Initially to 25 People
Styling In Bobber style, Long profile, Low-slung stance
Key Design Naked round headlamp, single seat, chunky and chopped Rear Fender, Bar-end mirrors, Offset Console
Paint Scheme Blue and Black shades with Edgy graphics
Features Full-LED lighting system, Semi-digital console with Tripper navigation module
Engine Powerful Engine of 649cc, air/oil-cooled, Parallel-twin cylinder engine
Torque52Nm
Transmission Six-speed Gearbox
Expected Price Around 4 Lakhs (As per Media Reports)
Availability & Deliveries Details Will be Released Very Soon
Rivals Not In India Because Of Bobber Style Offering

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Suspension and Breaks

Royal Enfield Shotgun 650 Bike
Royal Enfield Shotgun 650 Bike | Courtesy: Social Media

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक में सस्पेंशन सेटअप कुछ इस प्रकार दिया है। सामने की तरफ टेलीस्कोप फ्रॉक और पीछे की तरफ प्रिलोड एडजेस्टेबल ट्विन रियर सस्पेंशन दिया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करे तो, इसमें पहियों के साथ 320mm सिंगल डिस्क ब्रेक आगे और 240mm डिस्क ब्रेक ड्यूल पिस्टन कैलिपर्स के साथ पीछे दिया गया है। बेहतरीन सुरक्षा के लिए ABS जैसी सुरक्षा प्रणाली भी मिल जाती हैं

Royal Enfield Shotgun 650 Bike Rivals

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 बाइक का भारतीय बाजार में अभी कोई प्रतिद्वंदी नही है। क्योंकि यह बाइक बॉबर स्टाइल में है जो कि भारत में इस सेगमेंट में बाइक नही है।

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment