Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: मात्र ₹4,792 रूपए की किश्त में, सपना करें पूरा

Photo of author

By Ashutosh Kumar Mishra

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: रॉयल एनफील्ड कंपनी के चाहने वाले भारत में बहुतायत है. इस नए साल के अवसर पर रॉयल एनफील्ड ने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन ऑफर निकला है, जिसकी मदद से आप कुछ ही रूपयों में अपनी बाईक लेने की इच्छा को पूरी कर सकते हैं.

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में यह स्पेशल छूट दी जा रही है. इस लेख में आपको Royal Enfield Hunter 350 New year Offer के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: On Road Price

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer
Royal Enfield Hunter 350 New year Offer | Courtesy: Social Media

Royal Enfield Hunter 350 On Road Price: रॉयल एनफील्ड की इस राइडिंग बाइक में बेहतरीन डिजाइन किया गया है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में ₹1,73,111 है. यह कीमत ऑन रोड कीमत है.

यह बाइक आपको भारतीय मार्केट में शानदार 8 कलर ऑप्शन के साथ मिलती है. जिसमें रिबेल ब्लू, सिल्वर, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, सफेद, फैक्ट्री ब्लैक, ग्रे रंग शामिल है.

VariantOn-Road Price (Delhi)
Hunter 350 Retro FactoryRs. 1,73,111
Hunter 350 Metro DapperRs. 1,94,626
Hunter 350 Metro RebelRs. 2,00,070
Royal Enfield Hunter 350 On Road Price

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: EMI Plan

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer
Royal Enfield Hunter 350 New year Offer | Courtesy: Social Media

Royal Enfield Hunter 350 EMI Plan: इस बाइक को खरीदने के लिए आपको ₹17000 की डाउन पेमेंट करनी होगी. जिसके बाद अगले 3 साल तक आपको ₹4,792 रुपए प्रति महीने चुकाने होंगे. इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7% होगा. मात्र ₹17,000 की डाउन पेमेंट करके आप इस शानदार बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं.

यह EMI प्लान हर जगह के लिए अलग-अलग हो सकता है. इसके लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जाकर प्लान को अच्छी तरह समझ ले.

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: Engine

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer
Royal Enfield Hunter 350 New year Offer | Courtesy: Social Media

Royal Enfield Hunter 350 Engine: इस शानदार बाइक में 349.34 सीसी का इंजन लगाया गया है. यह पावरफुल एयर कूल्ड पावरफुल इंजन है. इसमें 6100 आरपीएम पर की 20.4 पॉवर जेनरेट करता है. इस बाइक में फ्यूल कैपेसिटी की बात करें तो, वह 13 लीटर की है. इस बाइक का माइलेज 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस बाइक में 5 गियर बॉक्स की सुविधा दी गई है.

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: Feature list

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer
Royal Enfield Hunter 350 New year Offer | Courtesy: Social Media

Royal Enfield Hunter 350 Feature List: इस बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. इसमें इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपमीटर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेविगेशन, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, सिंगल सीट टाइप जैसे कई फीचर्स मौजूद है. इसके अलावा, इसके डिजाइन में एलईडी टेल लाइट, हैलोजन हेडलाइट, सिंगल लैंप बल्ब, लो बैट्री इंडिकेटर और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स शामिल है.

Royal Enfield Hunter 350 New year Offer: Suspension and B

Royal Enfield Hunter 350 Brake And Suspension: इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए गए हैं. इस बाइक में सामने की ओर टेलीस्कोप लोक सस्पेंशन दिया गया है, जोकि 41mm का है. पीछे की और इसमें ट्विन ट्यूब एमूलेशन ऑब्जर्वर सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है.

इस बाइक में पीछे की ओर 270mm की डिस्क ब्रेक लगाई गई है. वहीं, आगे की ओर 300mm की डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है.

More Read

New Year Offer KTM Duke 125 मिलेगी बस ₹5,867 रुपए की कम किश्तों पर, ऑफर सीमित समय तक

नमस्कार, मेरा नाम आशुतोष मिश्र है. मैं पिछले 1 साल से कॉन्टेंट राइटिंग कर रहा हूं. Deshdrishti.com मेरा निजी न्यूज वेब पोर्टल है, जहां सभी लेटेस्ट खबरों को डालने का प्रयास करता हूं.

Leave a Comment